कैथल:एसपी शशांक कुमार सावन के नेतृत्व में नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों के खिलाफ चलाई जा रही मुहीम के तहत सीआईए-टू पुलिस ने इंटरस्टेट नशा स्मगलिंग रैकेट से जुड़े 14वें सदस्य को गिरफतार कर लिया गया. लाखों रुपए मूल्य के 876 किलो डोडा कचरा व चूरा पोस्त तस्करी मामले में अब तक सीआईए-टू पुलिस ने 13 अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफतार कर लिया है. 14वां आरोपी बुधवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार की अगुवाई में एएसआई प्रदीप कुमार की टीम द्वारा करीब 30 वर्षीय आरोपी विनोद कुमार निवासी चीका को एनडीपीएस एक्ट(मादक पदार्थ तस्करी) के तहत गिरफतार कर लिया गया.
एसपी ने बताया कि पूछताछ दौरान आरोपी विनोद ने कबूला कि उसका पिता मोहन लाल स्वीफट गाडी में 83 किलोग्राम चूरा पोस्त सहित मध्य प्रदेश में पकड़ा गया था. जो करीब 2 साल से गरोट एमपी जेल में बंद है. वह अपने पिता से मुलाकात करने के लिए एमपी जाता रहता था. इस दौरान उसकी दोस्ती सर्वजीत के साथ हो गई, जो ट्रक चालक है. सर्वजीत अक्सर मध्यप्रदेश जाता रहता है.