रेवाड़ी: खोल थाना क्षेत्र के एक गांव में मंदिर के महंत पर पूजा करने आई दस साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है. पीड़ित बच्ची के परिजनों के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार करीब 10 वर्षीय बच्ची गांव के ही मंदिर में पूजा के लिए गई थी. आरोप है कि इसी दौरान मंदिर के महंत ने बच्ची को बहला फुसलाकर पास के ही एक कोठडे में ले जाकर दुष्कर्म किया. घटना के बाद बच्ची अपने घर चली गई और अपनी मां को आपबीती बताई. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.