हरियाणा

haryana

ETV Bharat / headlines

हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज, होली से पहले ही गर्मी ने दी दस्तक - हरियाणा मौसम समाचार

हरियाणा के कई जिलों में गर्मी (Haryana weather news) ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में गर्मी का प्रकोप और भी बढ़ेगा.

Haryana weather news
Haryana weather news

By

Published : Mar 15, 2022, 2:53 PM IST

Updated : Mar 15, 2022, 3:17 PM IST

हिसार: प्रदेश के कई जिलों में गर्मी ने समय से पहले ही दस्तक (Haryana weather news) दे दी है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में गर्मी का प्रकोप और भी बढ़ेगा. प्रदेश में दिन का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. वहीं रात का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग के अनुसार जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से पूरी दुनिया के मौसम के चक्र पर असर पड़ रहा है. हरियाणा में पिछले साल मानसून के सीजन में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई तो इस साल जनवरी महीने में पड़ी ठंड ने कई सालों का रिकार्ड तोड़ दिया.

इस प्रकार के अप्रत्याशित मौसमी उतार-चढ़ाव के पीछे जलवायु परिवर्तन एक प्रमुख कारण है. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एमएल खीचड़ के बताया कि आने वाले दिनों में अब किसी भी प्रकार की कमजोर या सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय प्रणाली उत्तर भारत को प्रभावित नहीं करेगी. राज्य में 19 मार्च तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है. इस दौरान पाश्चिमी हवाएं चलने से दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने मिलेगी. वहीं रात्रि तापमान 18 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- मार्च से मई के बीच मैदानी इलाकों में लू का कहर कम रहने का अनुमान : मौसम विभाग

वहीं 16 व 17 मार्च को बीच में मध्यम से तेज गति से पाश्चिमी व उत्तर पाश्चिमी हवाएं चलने की संभावनाएं है. किसानों को खेती करने के लिए काफी अनुकूल मौसम है. इस समय खेतों में फसल की कटाई शुरू हो चुकी है और गेहूं की फसल में बालियां पकने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गई हैं. कृषि एक्सपर्ट का कहना कि बीमारियों से बचाव के लिए भी निरंतर फसल का निरीक्षण किसानों को करना चाहिए और किसी भी तरह के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत अपने नजदीकी कृषि वैज्ञानिक से संपर्क करना चाहिए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Mar 15, 2022, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details