हिसार: प्रदेश के कई जिलों में गर्मी ने समय से पहले ही दस्तक (Haryana weather news) दे दी है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में गर्मी का प्रकोप और भी बढ़ेगा. प्रदेश में दिन का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. वहीं रात का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग के अनुसार जलवायु परिवर्तन के प्रभाव से पूरी दुनिया के मौसम के चक्र पर असर पड़ रहा है. हरियाणा में पिछले साल मानसून के सीजन में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई तो इस साल जनवरी महीने में पड़ी ठंड ने कई सालों का रिकार्ड तोड़ दिया.
इस प्रकार के अप्रत्याशित मौसमी उतार-चढ़ाव के पीछे जलवायु परिवर्तन एक प्रमुख कारण है. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एमएल खीचड़ के बताया कि आने वाले दिनों में अब किसी भी प्रकार की कमजोर या सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय प्रणाली उत्तर भारत को प्रभावित नहीं करेगी. राज्य में 19 मार्च तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है. इस दौरान पाश्चिमी हवाएं चलने से दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने मिलेगी. वहीं रात्रि तापमान 18 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.