हरियाणा

haryana

ETV Bharat / headlines

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शहीद राज सिंह को दी श्रद्धांजलि

17 मई को जम्मू-कश्मीर में गुरुग्राम के जवान लांस नायक राज सिंह आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे. रविवार को उनके परिवार को सांत्वना देने और शहीद को श्रद्धांजलि देने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह उनके घर पहुंचे.

minister rao inderjit singh paid tribute to martyr raj singh
शहीद राज सिंह को श्रद्धांजलि देते केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह

By

Published : May 24, 2020, 9:10 PM IST

गुरुग्राम:केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह रविवार को शहीद लांस नायक राज सिंह खटाना को श्रद्धांजलि देने उनके घर गांव दमदमा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहीद के परिवार को सांत्वना भी दी. लांस नायक राज सिंह 17 मई को आतंकवादियों से लोहा लेते हुए जम्मू-कश्मीर के डोडा क्षेत्र में शहीद हो गए थे.

केंद्रीय राज्य मंत्री ने शहीद के परिवार को सांत्वना देते कहा कि हमें दुख है. हमारे देश का एक जवान आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गया, लेकिन हमें गर्व भी है कि शहीद राज सिंह ने गोली लगने के बावजूद भी, वहां छिपे दो आतंकवादियों को मार गिराया. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि अन्य युवा, शहीद राज सिंह से प्रेरणा लेंगे और हमारे देश की रक्षा का संकल्प लेकर सेना में भर्ती होने के लिए आगे आएंगे.

ये भी पढ़े:-चंद्रप्रकाश कथूरिया को बीजेपी ने 6 साल के लिए पार्टी से निलंबित किया

राव इंद्रजीत सिंह ने गांव के सरपंच की ओर से दिए गए मांग पत्र पर आश्वासन देते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के अनुसार सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा. जो भी गांव के लोगों की मांगें हैं, उनको पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details