फरीदाबाद: औद्योगिक नगरी फरीदाबाद में देश के विभिन्न हिस्सों से काम के लिए हजारों की संख्या में लोग आते हैं. बीते दिनों लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूर अपने घरों को नहीं जा पाए. ऐसे में हरियाणा सरकार की ओर से निर्णय लिया गया है, कि जो मजदूर अपने घरों को जाना चाहते हैं और उनके पास पैसे भी नहीं है. सरकार की ओर से ऐसे लोगों को भेजने की व्यवस्था की गई है. मंगलवार को ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन से 1602 प्रवासी लोगों को ट्रेन से रांची, झारखंड के लिए रवाना हुई.
इस बारे में जानकारी देते हुए फरीदाबाद एसडीएम अमित कुमार और एसडीएम बड़खल पंकज कुमार ने बताया कि सभी प्रवासी लोगों को निशुल्क उनके गृह राज्य भेजा गया है. सभी यात्रियों के रेलवे टिकट के पैसे का खर्च हरियाणा सरकार की ओर से वहन किया गया है. इस मैके पर एसडीएम सहित सभी अधिकारियों ने प्रवासियों की सुखद यात्रा की कामना की. ट्रेन से गए सभी यात्रियों के लिए रास्ते में खाने-पीने के लिए फल-मीठा, जल और फूड पैकेट्स भी दिए गए.