हरियाणा

haryana

ETV Bharat / headlines

शुक्रवार को हिसार में मिले 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज - hisar news in hindi

हिसार में चार नए कोरोना पजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें इन मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच में जुट गई हैं. साथ ही जिन एरिया से ये मरीज मिले हैं, उनको कंटेनमेंट और बफर जो बना दिया गया है.

corona patient in hisar
हिसार में कोरोना के मरीज

By

Published : May 22, 2020, 6:15 PM IST

हिसार:कोरोना वायरस का कहर हिसार जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा है. हिसार में शुक्रवार को 4 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके साथ ही हिसार जिले में कुल कोरोना पाॉजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हो गई है. इन चार मामलों में एक बडाला, एक हांसी और दो हिसार के निजी अस्पताल से आए हैं.

हिसार में नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

हिसार के सीएमओ डॉ. योगेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके संज्ञान में मामला आया था. जिसके आधार पर उन्होंने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कुछ लोगों के सैंपल की जांच करवाई, तो चार और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. जिसमें एक बडाला गांव से जो पहले पॉजिटिव है, उसके संपर्क का व्यक्ति है.

वहीं दो हिसार के निजी अस्पताल के स्टाफ के लोग हैं. हिसार के निजी अस्पताल में जींद के एक व्यक्ति का इलाज चल रहा था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसी के संपर्क से स्टाफ सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसके अलावा एक हांसी का मामला है, जो दिल्ली में टैक्सी ड्राइवर का काम करता है और यहां आया हुआ था.

ये भी पढ़े:- जींद में शुरू हुए बायोगैस पावर प्लांट से होगा 85 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन, प्रदूषण भी होगा कम

स्वास्थ्य विभाग ने बनाए कंटेनमेंट जोन

जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी टीमें लगा दी हैं. उन लोगों की लगातार स्कैनिंग और सैंपलिंग की जा रही है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिन इलाकों से कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, उनको कंटेनमेट और बफर जोन घोषित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details