चरखी दादरी: भिवानी-महेन्द्रगढ़ से कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी श्रुति चौधरी दादरी-बाढड़ा क्षेत्र का दौरा करने पहुंची. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए श्रुति ने बीजेपी के खिलाफ जमकर जुबानी हमले किए.
दादरी-बाढड़ा में श्रुति चौधरी के तूफानी दौरे, 'सरकार आने पर किसानों का कर्ज करेंगे माफ' - Haryana News
बीजेपी के उम्मीदवार जहां भी वोट मांगने जा रहे हैं, लोग उनका विरोध कर रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी काम के नाम पर नहीं बल्कि मोदी के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं.
श्रुति चौधरी ने कहा कि बीजेपी के उम्मीदवार जहां भी वोट मांगने जा रहे हैं, लोग उनका विरोध कर रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी काम के नाम पर नहीं बल्कि मोदी के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं. अब जनता समझ चुकी है, 12 मई को जनता वोट की चोट से बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखाएगी.
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की पीठ थपथपाते हुए कहा कि कांग्रेस ने बाढड़ा में स्लैब प्रणाली लागू की थी, 1600 करोड़ रुपये भी माफ किए. अब कांग्रेस सत्ता में आते ही दूसरे राज्यों की तरह हरियाणा में भी किसानों का कर्ज माफ करने का काम करेगी.