हरियाणा

haryana

ETV Bharat / elections

लोकसभा चुनाव 2019: करनाल में सीएम की साख लगी है दांव पर, पढ़िए पूरी रिपोर्ट - haryana

इस खास पेशकश के जरिए हम आपको हर सीट का लेखा-जोखा बता रहे हैं. इस रिपोर्ट में करनाल लोकसभा सीट के बारे में बताया जाएगा.

karnal loksabha constituency stats

By

Published : May 12, 2019, 6:24 AM IST

Updated : May 22, 2019, 4:38 PM IST

करनाल: 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 7 सीटों पर जीत का परचम लहराया था. वहीं इनेलो ने 2 और कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत हासिल की थी. हालांकि इस बार चुनाव में हर सीट पर कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इस खास पेशकश में पढ़िए करनाल लोकसभा सीट के बारे में-

लोकसभा चुनाव 2019: करनाल में सीएम की साख लगी है दांव पर, पढ़िए पूरी रिपोर्ट.

लोकसभा चुनाव 2019 प्रत्याशी

  • संजय भाटिया भाजपा
  • कुलदीप शर्मा कांग्रेस
  • कृष्ण कुमार अग्रवाल आप
  • धर्मबीर पाढा इनेलो
  • पंकज चौधरी बीएसपी

करनाल लोकसभा क्षेत्र का दायरा
करनाल लोकसभा सीट के विधानसभा क्षेत्रों की बात करें तो इसमें 2 जिलों की 9 विधानसभा सीटें आती हैं.

  • करनाल
  1. नीलोखेड़ी
  2. इंद्री
  3. करनाल
  4. घरौंडा
  5. असंध
  • पानीपत
  1. पानीपत ग्रामीण
  2. पानीपत सिटी
  3. इसराना
  4. समालखा

करनाल लोकसभा सीट में मतदाता
कुल- 19,04,193

  • पुरुष- 10,19,252
  • महिला- 8,84,941

करनाल लोकसभा चुनाव 2014 के नतीजे

  • अश्विनी चोपड़ा बीजेपी जीत 5,94,817 वोट मिले
  • अरविंद शर्मा कांग्रेस हार 2,34,670 वोट मिले

करनाल का इतिहास
करनाल का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा है. माना जाता है कि करनाल को राजा कर्ण ने बसाया था. राजा कर्ण के नाम पर ही शहर का नाम करनाल पड़ा. करनाल लोकसभा सीट के तहत आने वाले करनाल और पानीपत देश के इतिहास में अहम स्थान रखते हैं. पानीपत की धरती पर हुए तीन युद्ध भारतीय इतिहास में अमिट हैं. राजनीतिक दृष्टि से भी कर्ण की नगरी करनाल काफी अहम रही है. करनाल लोकसभा सीट दिग्गजों की हार के लिए भी जानी जाती है. यही वह सीट है जहां पर पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल को हार का सामना करना पड़ा था.
बीजेपी की दिग्गज नेता और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज करनाल से जीत के लिए तरस गई थीं. सुषमा स्वराज ने करनाल से दो बार चुनाव लड़ा और दोनों ही बार हार का सामना करना पड़ा था. करनाल सीट पर कांग्रेस का वर्चस्व रहा है. 1952 से अब तक कांग्रेस 11 बार यहां से चुनाव जीत चुकी है. तीन बार बीजेपी ने जीत दर्ज की है. करनाल हरियाणा के मौजूदा मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विधानसभा क्षेत्र भी है.

Last Updated : May 22, 2019, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details