फरीदाबाद: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे फरीदाबाद में मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. बीजेपी के कृष्णपाल गुर्जर और कांग्रेस के अवतार सिंह भड़ाना में कांटे की टक्कर देखी जा रही है. ऐसे में अवतार भड़ाना कह रहे हैं कि जनता कृष्णपाल गुर्जर को थपेड़े मारेगी.
'मैं तो अनपढ़ हूं, कृष्णपाल गुर्जर तो पेरिस से बैरिस्टर बनकर आया होगा' - Congress
अवतार सिंह भड़ाना हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं. इससे पहले वे बीजेपी का ही हिस्सा थे. फरीदाबाद के दौरे पर निकले भड़ाना ने कृष्णपाल गुर्जर को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि जनता उनके अहंकार को तोड़ देगी. उन्होंने सिर्फ जनता को लूटने का काम किया.
अवतार सिंह भड़ाना, कांग्रेस प्रत्याशी
बता दें कि अवतार सिंह भड़ाना हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं. इससे पहले वे बीजेपी का ही हिस्सा थे. फरीदाबाद के दौरे पर निकले भड़ाना ने कृष्णपाल गुर्जर को जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि जनता उनके अहंकार को तोड़ देगी. उन्होंने सिर्फ जनता को लूटने का काम किया.
वहीं कृष्णपाल गुर्जर द्वारा अनपढ़ कहे जाने पर अवतार भड़ाना बोले कि मैं तो अनपढ़ हूं, लेकिन कृष्णपाल तो पेरिस से बैरिस्टर बनकर आया होगा.
Last Updated : Apr 25, 2019, 3:30 PM IST