हरियाणा

haryana

ETV Bharat / crime

सोनीपत: सिसाना गांव में युवक पर गोली चलाने के मामले में तीन के खिलाफ केस दर्ज - सोनीपत क्राइम न्यूज

खरखौदा के सिसाना गांव में घर से बुलाकर गोली मारने के आरोप में तीन युवकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

young man shot in sisana village sonipat
सिसाना गांव में युवक पर गोली चलाने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ किया केस दर्ज

By

Published : Feb 14, 2021, 10:12 PM IST

सोनीपत:खरखौदा पुलिस ने घर से बुलाकर गोली मारने के खिलाफ पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. खरखौदा के गांव सिसाना में गोली लगने से घायल हुए साहिल ने पुलिस को बताया कि वो अपने घर पर था. इसी दौरान गांव के ही सुभांशु ने उसे फोन कर किसी काम को लेकर असतौल पर चौक पर आने को कहा.

जब वो मौके पर पहुंचा. तो सुभांशु के साथ दो और लड़के थे. जिसमें से एक गांव का ही लड़का भोला था. वहीं दूसरे लड़के को वो नहीं जानता है. साहिल ने बताया कि मौके पर पहुंचते ही उसने देखा कि सुभांशु व भोला के हाथों में पिस्तौल है. भोला ने उसे देखते ही गाली गलौच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें:हिसार में वकील ने किया महिला के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने भेजा जेल

वो कुछ समझ पाता इससे पहले ही तीसरे युवक ने उसपर गोली चला दी. साहिल का कहना है कि गोली से बचने के लिए जैसे ही वो घूमा, तो गोली उसके कुल्हे में जा लगी. गोली मारने के बाद सभी आरोपी मौके से मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें:नूंह: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, एक युवक गंभीर रूप से घायल

गोली लगने के बाद युवक के परिजनों ने उसे इलाज के लिए खरखौदा के सामान्य अस्पताल में लाया. हालत की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रोहतक रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:पिज्जा शॉप में काम करने वाले तीन युवकों की खेतों में मिली लाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details