हिसार:हांसी के गांव ढाणा में एक युवक ने गांव के ही निजी कंपनी में काम करने वाले 26 वर्षीय युवक की चाकू से हमला कर हत्या कर दी. हत्या के बाद मृतक के परिजनों व अन्य ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर पहुंचकर तोड़फोड़ की. जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया.
ये भी पढ़ें:रेवाड़ी: फांसी के फंदे से लटका मिला छात्र का शव
मिली जानकारी के अनुसार गांव ढाणा निवासी 26 वर्षीय दीपक हांसी में प्राइवेट टेलिकाम कंपनी में काम करता है. सोमवार की सुबह वह घूमने फिरने के लिए गांव के बाहर जोहड़ के पास गया था. यहां सुबह करीब 9 बजे जोहड़ के किनारे गांव के ही एक युवक मोनू ने उसकी गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें:करनाल में रिश्तों का कत्ल, चचेरे भाइयों ने युवक को चाकुओं से गोदकर मार डाला
कुछ लोगों ने दीपक को बचाने का प्रयास किया. तो हमलावर उनकी ओर भी चाकू लेकर दौड़ा. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना के बाद मृतक दीपक के परिजन व अन्य ग्रामीण हमलावर के घर पहुंचे. हमलावर के वहां न मिलने पर घर में तोड़फोड़ की. बाद में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. गांव में स्थिति तनावपूर्ण है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है.