पानीपत: शहर के भावना चौक निवासी मजदूरी का काम करने वाले एक युवक ने घर मे ही फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक मृतक सोबिंद पानीपत के भावना चौक पर किराए के मकान में रहता था. वो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का रहने वाला था. शनिवार को युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब आसपास के लोगों ने युवक को फांसी के फंदे पर झूलते देखा, तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.