पलवल:चांदहट थाना पुलिस द्वारा मारपीट के एक मुकदमे में गिरफ्तार किए गए एक युवक ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवक ने पुलिस पर मामूली विवाद के बाद सोने की चेन छीनने का झूठा मुकदमा दर्ज करने और उसके पैरों में आई चोटों का इलाज नहीं कराने, केस से संबंधी कागजों पर जबरन हस्ताक्षर करवाने के आरोप लगाए हैं. वहीं पीड़ित युवक का मेडिकल चेकअप कराने आए जांच अधिकारी से युवक द्वारा उसी के सामने लगाए आरोपों के बारे पूछने पर वो कैमरे को देखकर भाग खड़ा हुआ.
ये भी पढ़ें:ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को होडल पुलिस ने सुलझाया, दोस्तों ने मिलकर युवक को उतारा था मौत के घाट
दरअसल ये युवक पलवल के चांदहट थाना क्षेत्र के गांव ककडीपुर निवासी कुलदीप शर्मा है. जिसे पुलिस ने गत 23 जनवरी को गांव में ही पड़ोसियों से हुए एक झगड़े और सोने की चेन छीनने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. युवक के दोनों पैरों में काफी गंभीर चोट है. जिसके चलते वो चलने में असमर्थ है.
'पुलिस ने उसके ऊपर चेन छीनने का लगाया झूठा आरोप'
युवक का कहना है कि दोनों पैरों में आई चोट के लिए पुलिस का कोई दोष नहीं है, लेकिन पुलिस मेरे पैरों में आई चोटों का इलाज नहीं करा रही है. जिसके चलते मुझे बहुत अधिक पीड़ा हो रही है. युवक ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस ने उसे फंसाया है. उसके ऊपर पुलिस ने सोने की चेन छीनने का झूठा आरोप लगाया है और ये आरोप आईजी के रीडर के कहने पर चांदहट थाना पुलिस ने दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: हिसार:फोटो एडिट कर बनाई फर्जी फेसबुक आईडी, लड़की की फोटो वायरल कर मांगे 50 हजार, केस दर्ज किया