फरीदाबाद:फरीदाबाद में अपने आप को बीजेपी नेता बताने वाले एक शख्स पर एक महिला ने मारपीट और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेता उसे दूसरों के साथ हमबिस्तर होने के लिए बोलता था और बात नहीं मानने पर उसके साथ मारपीट करता था. इससे तंग होकर पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
कथित बीजेपी नेता द्वारा महिला और उसकी बेटी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला और उसकी बेटी के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहा शख्स का नाम अशोक गोयल है और ये अपने आपको बीजेपी नेता बताता है.
छेड़छाड़ से परेशान होकर पीड़िता ने की थी आत्महत्या की कोशिश
पीड़िता ने बताया कि वो आरोपी अशोक गोयल के यहां काम करती है. आरोपी पिछले छह महीने से उसके और उसके बेटी के साथ छेड़छाड़ कर रहा है. इसके चलते उसकी बेटी ने ब्लेड से नश काट कर आत्महत्या करने की भी कोशिश की. पीड़िता ने बताया कि अशोक गोयल उसे दूसरे लोगों के साथ हमबिस्तर होने को कहता था.
ये भी पढ़ें:पानीपत के देवी मंदिर में 'राक्षस' ने 5 साल की मासूम से की छेड़छाड़, सीसीटीवी में कैद वारदात