यमुनानगर:शहर के अशोक विहार कॉलोनी निवासी एक महिला ने अपने आस-पड़ोस में देह व्यापार का धंधा चलने की शिकायत गांधीनगर पुलिस को दी है. महिला ने शिकायत में बताया है कि उनके पड़ोस में जयदीप नामक शख्स रहता है. जो बाहर से लड़कियां बुलाकर यहां गलत धंधे को अंजाम दे रहा है.
साथ ही महिला ने ये भी शिकायत दी है कि जब वो इसका विरोध करते हैं तो वो उन्हें भी अश्लील इशारे कर ता है और महिला और उसके इकलौते बेटे को जान से मारने की धमकी देता है. महिला ने ये भी आरोप लगाया है कि आरोपी उन्हें झूठे केस में फंसाने की भी धमकी देता है.
गांधीनगर थाना में महिला ने अपने पड़ोसी पर लगाया देह व्यापार करने का आरोप ये भी पढ़ें:हांसी पुलिस ने भाग्यश्री मार्केट में मारी रेड, देह व्यापार का किया भंडाफोड़
वहीं महिला ने इसके साथ एक कथित महिला पत्रकार पर भी आरोप लगाए हैं कि वो भी आरोपियों का साथ दे रही है और उनका विरोध करने पर उसे उल्टा फंसाने की धमकी देती है. उन्होंने बताया कि यदि वो उनका विरोध करते हैं. तो उनके लोग इकट्ठे होकर उनके घर पर पत्थर मारते हैं.
ये भी पढ़ें:पानीपत: कैफे में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने किया भंडाफोड़
महिला ने बताया कि वो इससे पहले भी गांधीनगर थाना पुलिस में अपनी शिकायतें दे चुकी है, लेकिन अब तक उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. महिला ने गुहार लगाते हुए कहा कि उसकी समस्या का हल किया जाए, क्योंकि ये खतरनाक लोग उसे घर छोड़ने की भी धमकी देते हैं. वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत के आधार पर जांच की जाएगी. यदि इसमें सच्चाई पाई जाती है. तो आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.