हरियाणा

haryana

ETV Bharat / crime

करनाल की नेवल नहर में मिली अज्ञात डेड बॉडी, शरीर पर हैं चोट के निशान - करनाल क्राइम न्यूज

करनाल के एक नहर में अज्ञात शव बरामद हुआ है. शव के हाथ में जेजेपी पार्टी का बैंड है. पुलिस के मुताबिक एक युवक ने दो युवकों को बाइक पर आकर शव को नहर में फेंकते हुए देखा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

unknown dead body found in naval canal of karnal
करनाल की नेवल नहर में मिली अज्ञात डेड बॉडी

By

Published : Feb 6, 2021, 5:28 PM IST

करनाल:नेवल में उस समय लोगों में डर का माहौल बन गया, जब उन्होंने नहर में शव को आते हुए देखा. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को मौके पर बुलाया गया और फिर गोताखोरों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया.

जांच अधिकारी मुनीश ने बताया कि शव पर चोट के निशान है और एक युवक ने दो लोगों को बाइक पर आकर शव को नहर में फेंकते हुए भी देखा था. सबूत जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है. शव के कमर पर चोट के निशान हैं. वहीं शव के हाथ में जेजेपी पार्टी का बैंड भी है.

करनाल की नेवल नहर में मिली अज्ञात डेड बॉडी

ये भी पढ़ें: यमुनानगर: मुंह धोते वक्त पैर फिसलने से आवर्धन नहर में डूबे दो युवक

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है. शव की शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक शव को पोस्टमार्टम हाउस में ही रखा जाएगा. फिलहाल पुलिस तथ्य जुटाने में जुट गई है. वहीं उस युवक से भी पूछताछ कर रही है. जिसने 2 लोगों को नहर में शव फेंकते हुए देखा था. देखना ये होगा कि आखिर कब तक पुलिस इस पूरी घटना की गुत्थी को सुलझा पाती है.

ये भी पढ़ें: करनाल: 48 घंटों बाद भी नहर में डूबे मासूमों का नहीं लगा कोई सुराग, तलाश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details