सोनीपत: गोहाना में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. आपसी रंजिश के चलते गोहाना में गैंगवार की घटना लगातार पैर पसार रही है. ताजा मामला रबड़ा गांव का है. जहां आपसी रंजिश के चलते दो छात्रों की हत्या कर दी गई. मृतकों की पहचान रोहित और साहिल के रूप में हुई है.
वारदात के बाद घटना की जांच करती पुलिस गोहाना में दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई.
गोहाना में आपसी रंजिश के चलते 2 छात्रों की गोली मारकर हत्या जानकारी के मुताबिक उपचुनाव के दौरान रबड़ा गांव में रसिया नाम के एक दारू के ठेकेदार की हत्या कर दी गई थी. जिसमें रोहित नाम के छात्र का नाम सामने आया था. उसी को लेकर गुरुवार को रसिया पक्ष के लोग ड्रेन नंबर 8 पर दोनों छात्रों पर हमला कर दिया. जिसमें दोनों छात्रों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक दोनों छात्रों पर 5 से 6 राउंड गोलियां दागी गई हैं.
सीसीटीवी में कैद हत्यारोपी वहीं गोहाना एसपी निकिता खट्टर ने बताया कि ड्रेन नंबर 8 पर दो छात्रों के ऊपर अज्ञात बदमाशों ने गोली चलाई है. इस गोलीकांड में दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस छानबीन में पता चला है कि इस वारदात को तीन बदमाशों ने अंजाम दिया है. जो सीसीटीवी में जाते दिखाई दे रहे हैं. मामले की जांच के लिए पुलिस की टीम लग गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:रोहतक के निंदाना गांव में गैंगवॉर! चार युवकों को गोली मारी, दो की मौत