हरियाणा

haryana

ETV Bharat / crime

महिलाओं से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - सिरसा क्राइम न्यूज

सिरसा पुलिस ने बावरिया गैंग से संबंध रखने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी पति-पत्नी हैं. दोनों भीड़-भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं के जेवर और पर्स इत्यादी लूटते थे.

two accused arrested for stealing jewelery and purses in sirsa
महिलाओं से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 12, 2021, 12:38 PM IST

सिरसा:शहर में महिलाओं के आभूषण और पर्स चुराने वाले गिरोह के दो प्रमुख सदस्यों को सीआईए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों आरोपी पति पत्नी है. दोनों ही बावरिया गिरोह से संबंध रखते हैं. इस बावरिया गिरोह में कुल चार सदस्य है. बाकी दो लोग भी पति पत्नी हैं. चारों मिलकर एक साथ बाजार में आते हैं और वारदात को अंजाम देते हैं. सीआईए थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टीम ने गिरोह के सदस्य गिरफ्तार किए हैं.

बावरिया गैंग से रखते हैं संबंध

इस गिरोह ने अब तक बीती 6 दिसंबर 2020 को शहर के रोड़ी बाजार क्षेत्र में एक महिला से पर्स चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है. जिसमें 86 हजार रुपये की नगदी व सोने-चांदी के जेवरात भरे हुए थे. पुलिस ने पति को रिमांड पर लिया है. जबकि आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया है. पकड़े गए आरोपी पति पत्नी की पहचान रवि और उसकी पत्नी महादेवी निवासी गोबिंदपुरा तहसील रानियां के रूप में हुई है. दोनों बावरिया समाज के हैं.

भीड़-भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं को करते थे टारगेट

पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये चारों लोग ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं. ग्रामीणों के बाग ठेके पर लेकर उसकी रखवाली करते हैं. इसलिए गांव में इन पर कोई शक नहीं करता. आरोपी रवि और उसकी पत्नी महादेवी ने पुलिस को बताया कि वे चार लोग कार में सवार होकर दिन में सिरसा आ जाते हैं. दोनों महिलाएं भीड़ भाड़ वाले स्थान में घूमकर अपना टारगेट ढूढंती है. इनके दोनों पति इनके आसपास उनकी रखवाली के लिए घूमते रहते हैं. गले में आभूषण पहने और पर्स देखकर महिला को टारगेट किया जाता है. भीड़ में महिला को घेरकर उसके आभूषण काटे जाते हैं. इसी प्रकार पर्स भी चोरी किया जाता है. अगर शक हो तो बीच में पड़कर इनके पति बात को संभाल लेते हैं.

ये भी पढ़ें:पानीपत पुलिस ने ट्रक चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details