सिरसा:शहर में महिलाओं के आभूषण और पर्स चुराने वाले गिरोह के दो प्रमुख सदस्यों को सीआईए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए दोनों आरोपी पति पत्नी है. दोनों ही बावरिया गिरोह से संबंध रखते हैं. इस बावरिया गिरोह में कुल चार सदस्य है. बाकी दो लोग भी पति पत्नी हैं. चारों मिलकर एक साथ बाजार में आते हैं और वारदात को अंजाम देते हैं. सीआईए थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टीम ने गिरोह के सदस्य गिरफ्तार किए हैं.
बावरिया गैंग से रखते हैं संबंध
इस गिरोह ने अब तक बीती 6 दिसंबर 2020 को शहर के रोड़ी बाजार क्षेत्र में एक महिला से पर्स चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है. जिसमें 86 हजार रुपये की नगदी व सोने-चांदी के जेवरात भरे हुए थे. पुलिस ने पति को रिमांड पर लिया है. जबकि आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया है. पकड़े गए आरोपी पति पत्नी की पहचान रवि और उसकी पत्नी महादेवी निवासी गोबिंदपुरा तहसील रानियां के रूप में हुई है. दोनों बावरिया समाज के हैं.