करनाल:चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग के तीन चोरों को करनाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली. पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया है.
दअरसल 22 जनवरी की रात को शराब ठेके के ऑफिस से कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसमें आरोपियों ने करीब 15 हजार रुपये चोरी कर लिए. इस संबंध में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों अमन, सुमित और मनदीप उर्फ प्रदीप को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दस हजार पांच सौ रुपये बरामद कर लिए हैं.
चोरी की कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम