हिसार:जिले की अर्बन एस्टेट पुलिस चौकी टीम ने एक मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान साहिल निवासी गांव बड़वा जिला भिवानी के रूप में हुई है. आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी 10 मोटरसाइकिल बरामद की है.
ये भी पढ़ें:फतेहाबाद: टोहाना की पुरानी सब्जी मंडी में घर से गहने और सामान चोरी
सहायक उप निरीक्षक जगदीश ने बताया कि आरोपी साहिल उर्फ गोलियां ने रात को न्यू कैंपस हिसार निवासी नीरज की मोटरसाइकिल मटका चौक हिसार के पास बच्चों के अस्पताल के सामने से चोरी की थी. पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल चुराने के बारे पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वो मेहनत मजदूरी का काम करता था और मेहनत मजदूरी से मेरी निजी जरूरतें पूरी नहीं होती थी.
जिन्हें पूरा करने के लिए मैं हिसार शहर के भीड़-भाड़ वाले स्थानों से मौका पाकर मोटरसाइकिल चुरा लेता और मोटरसाइकिल को बेच देता. जो मोटरसाइकिल नहीं बिकती. उन्हें मैं अपने घर या किसी सुनसान जगह पर छोड़ देता था.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने इसके अलावा निम्न मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें कबूली है -
1. फरवरी 2015 में एक मोटरसाइकिल कम्युनिटी सेंटर पुलिस लाइन एरिया से चोरी किया था.
2. सितंबर 2018 में एक मोटरसाइकिल जिंदल पार्क के पास से चोरी किया था.
3. एक मोटरसाइकिल जुलाई 2018 में रेड स्क्वायर मार्केट हिसार एचडीएफसी बैंक के सामने से चोरी किया था.
4. मटका चौक मोबाइल की दुकान के पीछे से दिसंबर 2018 में एक मोटरसाइकिल चोरी किया था.
5. अगस्त 2018 में मोहल्ला डोगरान हिसार से एक मोटरसाइकिल चोरी किया था.
6. जनवरी 2019 में नीलकंठ कंपलेक्स हिसार के पीछे से एक मोटरसाइकिल चोरी किया था.
7. आईटीआई चौक हिसार से 07 अप्रैल 2021 को एक मोटरसाइकिल चोरी किया था.
8. इनके अलावा मैने हिसार शहर से 2 ओर मोटरसाइकिल भी चुराई है.
ये भी पढ़ें:पानीपत चोरी के मामले में 7 साल से फरार चल रहा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
वहीं पुलिस टीम ने आरोपी द्वारा चुराए गए 10 मोटरसाइकिल बरामद किए है. आरोपी से अभी पूछताछ जारी है. आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा.