नूंह:हरियाणा पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाती रहती है. जिसके चलते पुलिस ने नूंह निरीक्षक नरेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर नूंह-पलवल रोड घासेडा नहर पुलिया के पास से आने-जाने वाले वाहनों को लूटने की कोशिश कर रहे कासिम निवासी रसूलपुर, आनन्दा झिवाना जिला अलवर व हामिद पुत्र कमरुद्दीन निवासी शिव नगर तावडू को गिरफ्तार (fake gold fraud gang arrest) करने में सफलता हासिल की है. इनके पासे से अवैध देसी पिस्टल, मैगजीन, दो कारतूस, नकली सोने की की ईंटें सहित और भी सामान बरामद किया है.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना सदर नूंह में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. उप-पुलिस अधीक्षक सुधीर तनेजा ने बताया कि आरोपियों के पास से पुलिस ने एक अवैध देसी पिस्टल, 2 राउंड मैगजीन, लोहे का सरिया, हथोड़ा, 7 मोबाइल फोन सहित 17 नकली सोने की ईंटें (fake gold bricks) बरामद की हैं. आरोपी राहगीरों से लूट के साथ-साथ फर्जी आईडी की सिम लेकर महाराष्ट्र व आंध्र प्रदेश के लोगों से संपर्क करके नकली सोने को असली बताकर बेचने का काम किया करते थे.
ये भी पढ़ें-पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने हरियाणा सरकार से की मांग, 'किसानों पर दर्ज केस वापस लिए जाएं'