हरियाणा

haryana

ETV Bharat / crime

कैथल: छुट्टी पर घर आए फौजी की गोली लगने से मौत - कैथल क्राइम न्यूज

कैथल में एक फौजी की संदिग्‍ध परिस्थितियों मौत हो गई है. परिजनों ने बताया कि रिवाल्‍वर साफ करते समय फौजी को गोली लग गई, जिससे उसकी मौत हुई. हालांकि पुलिस अभी आत्‍महत्‍या या हादसा, दोनों पक्ष लेकर मामले की जांच कर रही है.

Soldier died in Suspicious conditions in kaithal
छुट्टी पर घर आए फौजी की गोली लगने से मौत

By

Published : Feb 15, 2021, 7:07 PM IST

कैथल: पूंडरी खंड के बुच्ची गांव में छुट्टी पर आए एक फौजी की रविवार की रात को गोली लगने से मौत हो गई. हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं है कि ये आत्महत्या है या हादसा, लेकिन परिजनों का कहना है कि रिवाल्वर साफ करते हुए गोली चलने से ये हादसा हुआ. गोली फौजी के सिर में लगी है. गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

थाना पूंडरी प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि गांव बुच्ची के ग्रामीणों का फोन आया था कि गोली चलने से एक फौजी की मौत हो गई है. गांव में पहुंच कर देखा तो कुलदीप नाम का फौजी मृत पड़ा था. 34 वर्षीय कुलदीप सिंह हिमाचल प्रदेश के शिमला में तैनात था. 3 फरवरी को वो एक महीने के लिए छुट्टी पर आया था और 4 मार्च को उसे वापस ड्यूटी पर लौटना था.

छुट्टी पर घर आए फौजी की गोली लगने से मौत

ये भी पढ़ें:पलवल में युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने शव रोड पर रखकर लगाया जाम

उन्होंने बताया कि रविवार की रात को वो अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर को साफ कर रहा था, जोकि लोडिड था. अचानक उससे गोली चल गई, जो सीधे उसके सिर में लगी. गाेली चलने की आवाज सुनकर पत्नी, बच्चे और परिवार के लोग सहम गए. कमरे में आकर देखा तो खून से लथपथ कुलदीप का शव फर्श पर पड़ा था. गोली चलने की आवाज सुनकर पड़ोसी भी इकट्ठा हो गए. पुलिस को फोन किया गया.

ये भी पढ़ें:रोहतक में खूनी 'दंगल', अखाड़े के विवाद में 5 पहलवानों की गोली मारकर हत्या

थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि अभी तक शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया है. प्रथम दृष्टया ये हादसा लग रहा है. कुलदीप अपने पीछे पत्नी व आठ साल और पांच साल की दो बेटियां छोड़ गए हैं.

ये भी पढ़ें:गोहाना: दीवार के झगड़े में सरपंच और उसके बेटे ने व्यापारी को मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details