सिरसा: सिरसा एंटी नारकोटिक्स सेल ने गश्त के दौरान गांव नेजाडेला खुर्द क्षेत्र से कार सवार एक युवक को 10 किलोग्राम डोडापोस्त के साथ काबू किया है. पकड़े गए युवक की पहचान प्रहलाद निवासी पंजुआना के रूप में हुई है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा के प्रभारी सब इंस्पेक्टर दाताराम ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान गांव नेजाडेला खुर्द क्षेत्र में मौजूद थी. इसी दौरान मल्लेवाला की तरफ से आ रही कार में सवार युवक ने सामने पुलिस पार्टी को देख कार को वापस मोड़कर भागने की कोशिश की. तो शक के बिनाह पर कार सवार युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 10 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ.