हरियाणा

haryana

ETV Bharat / crime

सिरसा में 10 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित कार सवार युवक गिरफ्तार - सिरसा क्राइम न्यूज

सिरसा एंटी नारकोटिक्स सेल ने 10 किलोग्राम डोडापोस्त के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है.

smuggler arrested with 10 kg of drugs in sirsa
सिरसा में 10 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित कार सवार युवक गिरफ्तार

By

Published : Mar 24, 2021, 9:36 AM IST

सिरसा: सिरसा एंटी नारकोटिक्स सेल ने गश्त के दौरान गांव नेजाडेला खुर्द क्षेत्र से कार सवार एक युवक को 10 किलोग्राम डोडापोस्त के साथ काबू किया है. पकड़े गए युवक की पहचान प्रहलाद निवासी पंजुआना के रूप में हुई है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा के प्रभारी सब इंस्पेक्टर दाताराम ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान गांव नेजाडेला खुर्द क्षेत्र में मौजूद थी. इसी दौरान मल्लेवाला की तरफ से आ रही कार में सवार युवक ने सामने पुलिस पार्टी को देख कार को वापस मोड़कर भागने की कोशिश की. तो शक के बिनाह पर कार सवार युवक को काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 10 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ.

ये भी पढ़ें:पलवल पुलिस ने तीन किलो गांजे के साथ दो नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

उन्होनें बताया कि पकड़े गए युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया की युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड अवधि के दौरान डोडापोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details