गुरुग्राम:सोहना के मारुति कुंज में मकान बना रहे एक व्यक्ति को मकान बनाना उस समय भारी पड़ गया. जब एक बिल्डिंग मटेरियल का काम करने वाले दुकानदार ने मकान का निर्माण कर रहे व्यक्ति के साथ सिर्फ इसलिए मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दे डाली, क्योंकि पीड़ित ने उसकी दुकान से मकान बनाने के लिए बिल्डिंग मटेरियल का समान नहीं खरीदा.
पुलिस को दी लिखित शिकायत में पीड़ित के भाई रंजीत सिंह निवासी बिहार बताया कि मेरा छोटा भाई श्याम कुंज गली नंबर एक में मकान बना रहा है. जिस पर दस दिन से रिठौज निवासी सुरेंद्र अपनी बिल्डिंग मटेरियल की दुकान से समान खरीदने का दबाब बना रहा था, लेकिन जब उसकी दुकान से समान नहीं खरीदा. तो उसने मेरे भाई से साथ मारपीट की व समान नहीं खरीदने पर जान से मारने की धमकी देकर चला गया गया.