फरीदाबादः सत्यवती कॉलेज के प्रोफेसर के साथ 40 लाख रुपए की ठगी (Professor cheated in faridabad) का मामला सामने आया है. हैरान करने वाली बात ये है कि आरोपी ने प्रोफेसर को वाइस चांसलर बनाने का झांसा दिया और प्रोफेसर ने उस पर भरोसा करके उसे पैसा भी दे दिया. पुलिस ने ठगी करने वाले आरोपी को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है.
ताजा मामले में आरोपी ने फरीदाबाद सत्यवती कॉलेज (Faridabad satyawati college) के प्रोफेसर को उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल विश्वविद्यालय में वाइस चांसलर का पद दिलवाने का लालच दिया था. मामले की जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम नरेंद्र है. जो पानीपत के हल्दाना गांव का रहने वाला है. आरोपी की उम्र 48 साल है और वो नौवीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है. दिनांक 5 सितंबर को आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सेक्टर 31 में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.
इस मामले में दिल्ली में अशोक विहार (Ashok vihar dehli) स्थित सत्यवती कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर तैनात तरुण कुमार ने बताया कि उसकी मुलाकात आरोपी के साथ कई वर्ष पूर्व कॉलेज में हुई थी. आरोपी ने अपने आप को राजनीति में प्रभावशाली व्यक्ति बताया और प्रोफेसर को गढ़वाल विश्वविद्यालय में वाइस चांसलर लगवाने का लालच दिया. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी कई लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी पहले भी कर चुका है.