हरियाणा

haryana

ETV Bharat / crime

9वीं पास ने प्रोफेसर को वाइस चांसलर बनाने का झांसा देकर ठगे 40 लाख, आरोपी गिरफ्तार - Ashok vihar dehli

हरियाणा के फरीदाबाद जिले से ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 9वीं पास शख्स ने प्रोफेसर को वाइस चांसलर बनाने का लालच देकर 40 लाख रुपये (Professor cheated in faridabad ) ठग लिये.

Professor cheated in faridabad
फरीदाबाद में प्रोफेसर से ठगी

By

Published : Sep 7, 2022, 8:14 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 8:28 PM IST

फरीदाबादः सत्यवती कॉलेज के प्रोफेसर के साथ 40 लाख रुपए की ठगी (Professor cheated in faridabad) का मामला सामने आया है. हैरान करने वाली बात ये है कि आरोपी ने प्रोफेसर को वाइस चांसलर बनाने का झांसा दिया और प्रोफेसर ने उस पर भरोसा करके उसे पैसा भी दे दिया. पुलिस ने ठगी करने वाले आरोपी को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है.

ताजा मामले में आरोपी ने फरीदाबाद सत्यवती कॉलेज (Faridabad satyawati college) के प्रोफेसर को उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल विश्वविद्यालय में वाइस चांसलर का पद दिलवाने का लालच दिया था. मामले की जानकारी देते हुये पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम नरेंद्र है. जो पानीपत के हल्दाना गांव का रहने वाला है. आरोपी की उम्र 48 साल है और वो नौवीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है. दिनांक 5 सितंबर को आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सेक्टर 31 में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.

इस मामले में दिल्ली में अशोक विहार (Ashok vihar dehli) स्थित सत्यवती कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर तैनात तरुण कुमार ने बताया कि उसकी मुलाकात आरोपी के साथ कई वर्ष पूर्व कॉलेज में हुई थी. आरोपी ने अपने आप को राजनीति में प्रभावशाली व्यक्ति बताया और प्रोफेसर को गढ़वाल विश्वविद्यालय में वाइस चांसलर लगवाने का लालच दिया. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी कई लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी पहले भी कर चुका है.

प्रोफेसर आरोपी की बातों में आ गया. जिसके बाद आरोपी ने प्रोफेसर से 40 लाख रुपए में डील पक्की कर ली. प्रोफेसर ने वर्ष 2019 में आरोपी को रिश्वत के तौर पर 40 लाख रुपए भी दे दिए. परंतु पैसे लेने के बाद आरोपी आनाकानी करने लगा. प्रोफेसर ने अपने पैसे वापस मांगे लेकिन आरोपी ने पैसे नहीं दिए. काफी समय तक पैसों की मांग करने पर आरोपी ने प्रोफेसर को केवल 6 लाख रुपए ही वापस किया.

पीड़ित प्रोफेसर ने इसकी शिकायत थाने में दी. जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर (Fraud accused arrested in Faridabad) लिया. मामले में पूछताछ करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. जिसमें प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अभी तक कई लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगा चुका है. जिसमें इसने दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, यूपी, आसाम के कई लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.

इसे भी पढ़ें-राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी ड्रग्स तस्करी में गिरफ्तार, 145 नशे के इंजेक्शन बरामद

Last Updated : Sep 7, 2022, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details