हरियाणा

haryana

ETV Bharat / crime

रोहतक के बलियाना गांव में गैंगवारः एक की मौत, दो लोगों की हालत गंभीर - रोहतक बलियाना गांव हत्या न्यूज

रोहतक के बलियाना गांव में गैंगवार में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकी मृतक के पिता और एक अन्य युवक को गोली लगी है. पुलिस के अनुसार ये हत्या आपसी रंजिश का है. पहले भी इस गांव में कई बार गैंगवार हो चुका है.

one person killed in gangwar in baliana village rohtak
रोहतक बलियाना गांव गैंगवार

By

Published : Feb 6, 2021, 6:04 PM IST

रोहतक:जीवन के महत्वपूर्ण साल देश सेवा में गुजारने वाले रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान को क्या मालूम था कि उसे अपने जवान बेटे का खून से लतपथ शव देखना पड़ेगा. आज रोहतक के बलियाना गांव में हुई गैंगवार में एक व्यक्ति की हत्या हो गई. जबकि सीआरपीएफ के रिटायर्ड जवान व एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.करीब 15 बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर घटना को अंजाम दिया.

जानकारी के मुताबिक मामला पुरानी रंजिश का है. मृतक पर भी हत्या का आरोप था. पहले भी गांव में गैंगवार हो चुकी है. फिलहाल भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है. घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों के चेहरे सीसीटीवी में कैद हुए हैं.

रोहतक के बलियाना गांव में हुए गैंगवार में एक व्यक्ति की मौत

गोलीबारी में युवक की हुई मौके पर ही मौत

दरअसल हत्या के मामले में जमानत पर आए एक आरोपी पर करीब दस से पंद्रह बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि रिटायर्ड सीआरपीएफ के जवान को भी कई गोलियां लगी है. इसके इलावा एक और युवक भी गोली लगने से घायल हुआ है. फिलहाल घायलों को पीजीआई भेजा गया है. घटना की सूचना पर पुलिस,एफएसएल और सीआईए की टीम मौके पर पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में दिनदहाड़े 7 गोलियां मारकर युवक की हत्या, आरोपी मौके से फरार

मामला पुरानी रंजिश का है

रोहतक के बलियाना गांव के विकास उर्फ विक्की पर हत्या का मामला दर्ज हो रखा है. जिसके बाद विक्की जमानत पर बाहर आया हुआ था. आज सुबह विक्की अपने ऑफिस में बैठा हुआ था कि अचानक बाइक,गाड़ी में सवार होकर दस से पंद्रह युवक आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसके बाद विक्की की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पांच सौ मीटर दूर बैठे विक्की के पिता रघुबीर को भी गोली लगी है. गोली चलाने वाले बदमाशों के चेहरे सीसीटीवी में कैद हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: करनाल: हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

ऑल्टो कार में सवार होकर आए थे बदमाश

इस संबंध में डीएसपी नरेंद्र सिंह कादयान ने कहा कि काले रंग की ऑल्टो में बदमाश आए और ताश खेल रहे विक्की पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद विक्की की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके पिता और एक युवक गोली लगने से घायल हो गए.

ये भी पढ़ें: जींद डबल मर्डर: उधार नहीं देने पर की थी मां-बेटे की हत्या, मारने से पहले महिला से किया था दुष्कर्म

गैंगवार में पहले भी हो चुकी है हत्या

मृतक के पड़ोसी ने बताया कि विक्की पर पहले भी हत्या का मामला दर्ज हुआ है और गांव में पिछले दस सालों से गैंगवार के चलते हत्याएं होती रही हैं. विक्की की हत्या भी आपसी रंजिश के चलते हुई है.

ये भी पढ़ें: पानीपत: निजी कंपनी के हेल्पर पर जानलेवा हमला, इलाज के दौरान मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details