सिरसा: जिला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है. ताकि जिले में नशे पर लगाम लगाया जा सके. इसी को लेकर जिले की एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एक युवक के कब्जे से 42 ग्राम हेरोइन पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी पुत्र सुखदेव सिंह निवासी नेजाडला हाल कंगनपुर सिरसा के रूप में हुई है.
सिरसा: 42 ग्राम हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार - सिरसा ड्रग तस्कर गिरफ्तार
सिरसा पुलिस ने 42 ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
42 ग्राम हेरोइन के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में जेल वार्डन ने गृह कलेश के चलते की आत्महत्या
एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा के इंचार्ज एसआई दाता राम के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने गस्त के दौरान महाराणा प्रताप चौक पर नाकाबंदी की. इसी दौरान हुडा सेक्टर 20 की तरफ से एक संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया. जिसको पुलिस ने रोक कर तलाशी ली. तो उसके पास से 42 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाप थाना सिविल लाइन में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.