सिरसा:पुलिस अधीक्षक भूपिंदर सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान के तहत सीआईए टीम ने गश्त के दौरान गांव सिकंदरपुर से एक युवक को शक के आधार पर पकड़ा. पकड़े गए युवक से 330 ग्राम अफीम बरामद हुई.
सीआईए पुलिस प्रभारी ने बताया की हमारी एक टीम गश्त के दौरान गांव सिकंदरपुर इलाके में थी. सामने से आ रहे युवक ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने युवक को पकड़ा ओर उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान युवक से 330 ग्राम अफीम बरामद हुई.