हरियाणा

haryana

ETV Bharat / crime

सिरसा पुलिस ने 330 ग्राम अफीम के साथ युवक को किया गिरफ्तार - सिरसा पुलिस अफीम तस्कर गिरफ्तार

सिरसा पुलिस ने 330 ग्राम अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

one accused arrested with 330 gram opium in sirsa
सिरसा पुलिस ने 330 ग्राम अफीम के साथ युवक को किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 12, 2021, 8:43 AM IST

सिरसा:पुलिस अधीक्षक भूपिंदर सिंह के नेतृत्व में चलाए जा रहे मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान के तहत सीआईए टीम ने गश्त के दौरान गांव सिकंदरपुर से एक युवक को शक के आधार पर पकड़ा. पकड़े गए युवक से 330 ग्राम अफीम बरामद हुई.

सीआईए पुलिस प्रभारी ने बताया की हमारी एक टीम गश्त के दौरान गांव सिकंदरपुर इलाके में थी. सामने से आ रहे युवक ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने युवक को पकड़ा ओर उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान युवक से 330 ग्राम अफीम बरामद हुई.

सीआईए प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवक से सप्लायर के बारे में नाम-पता पूछकर दो लोगों के खिलाफ सदर थाने में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:अंतरराज्यीय ड्रग सचिवालय की मदद से हरियाणा पुलिस तोड़ रही नशा तस्करों के नेटवर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details