जींद:पालवा गांव बस अड्डे के पास सड़क किनारे गाड़ी को साइड में करवाने पर दो लोगों ने पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया. आरोपियों ने पुलिसकर्मी को जमकर थप्पड़ मारे और उसकी वर्दी को फाड़ दिया. इस दौरान आरोपियों ने कांस्टेबल को मरवाने की भी धमकी दी. पुलिस ने पालवा गांव की सरपंच के पति सहित दोनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
उचाना अनाज मंडी चौकी में तैनात कांस्टेबल रणधीर सिंह ने बताया कि उसकी ड्यूटी राइडर पर लगी हुई थी. रविवार की शाम को वो एसपीओ पवन कुमार को लेकर जींद नरवाना मार्ग पर गश्त कर रहे थे. एसपीओ पवन कुमार उचाना बस अड्डे पर खड़ा होकर वाहनों पर नजर रखने लगा.
इसके बाद वो बाइक लेकर गांव पालवा की तरफ निकल गया. जब वो पालवा गांव के पास बस अड्डे पर पहुंचे. तो वहां पर एक गाड़ी खड़ी थी. जिसमें गांव के सरपंच के पति रघबीर उर्फ भीरा व एक अन्य आदमी वकील चंद गाड़ी में बैठे हुए थे. गाड़ी सड़क पर होने के चलते उसने गाड़ी को साइड में लगाने के लिए कह दिया.
ये भी पढ़ें:पानीपत में स्कूल के बाहर शरारती तत्वों ने की छात्र की पिटाई, CCTV में कैद मारपीट