सोनीपत:गोहाना के गीता स्कूल के पास बनी सोहन ज्वेलर्स की दुकान पर बंदूक की नोक पर दिनदहाड़े 20 लाख रुपये की सोना चांदी लूट करने का मामला सामने आया है. दुकानदार सोनू ने 5 महीने पहले ही ज्वेलरी की दुकान गीता स्कूल के पास खोली थी.
दरअसल शुक्रवार को मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार बदमाश ज्वेलर्स की दुकान में घुसे और दुकान मालिक पर बंदूक तान दी. जिसके बाद दुकान में रखे ढाई सौ ग्राम सोना, 8 किलो चांदी, उंगली में पहनी हुई सोने की अंगूठी और 4000 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गया. दुकानदार के बयान पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सोहन ज्वेलर्स के मालिक सोनू ने बताया कि 5 महीने पहले 30 लाख रुपये कर्जा उठाकर सोहन ज्वेलर्स की दुकान खोली थी. आज मेरे साथ लूट हुई है. मैं बिल्कुल बर्बाद हो चुका हूं. चार बदमाश मोटरसाइकिल से आए और बंदूक निकाल कर मेरे सामने अड़ा दी. इसके बाद अलमारी खोलकर 20 लाख रुपये का सामान ले गए. समान में ढाई सौ ग्राम सोना, 8 किलो चांदी, हाथ में पहनी हुई सोने की अंगूठी और 4000 हजार रुपये नगद बदमाश लेकर फरार हो गए. पुलिस को मामले की शिकायत दी है.