चंडीगढ़/अलवर:राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी के खुशखेड़ा थाना पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए लाखों की चोरी का माल बरामद किया है. पुलिस ने मामले में आरोपी देवेंद्र कबाड़ी निवासी गुरुग्राम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 20 लाख रुपए के चोरी का माल बरामद किया है.
थानाधिकारी रमाशंकर ने बताया कि 13 और 14 फरवरी को नवरत्न पाइप कंपनी में करीब 6 से अधिक बदमाश दीवार कूदकर अंदर आए. इसके बाद बदमाशों ने लाठी-डंडों से गार्डों के साथ मारपीट की और गार्डों को बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाश 20 लाख रुपए का लोहे का सामान चोरी कर फरार हो गए.
रमाशंकर ने बताया कि 16 फरवरी को टपूकड़ा थाना पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया था. पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने नवरत्न पाइप कंपनी से 20 लाख रुपए की लोहा चोरी करना कबूल किया. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने हरियाणा से खरीददार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.