करनाल:जिले में पति पर पत्नी की हत्या करने का आरोप लगा है. आरोप है कि पति ने पत्नी की हत्या कर शव को अधजली हालत में मधुबन नहर में फेंक दिया. पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद से शव की मधुबन नहर में तलाश की जा रही है.
पत्नी की हत्या करके फरार चल रहे कुरुक्षेत्र निवासी प्रशांत कौशिक को सोमवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उस पर पत्नी की हत्या करके शव को नहर में फेंकने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक पत्नी के हत्या के बाद पति ने सबको बोला कि वह कहीं भाग गई. पुलिस ने इस षडयंत्र में भागीदारी देने वाले संदीप को भी गिरफ्तार किया है. जिसके बाद वो आरोपी प्रशांत तक पहुंचने में सफल हुए.
डीएसपी रविंद्र तोमर के मुताबिक जांच के दौरान पुलिस प्रशांत के सहायक रहे संदीप कुमार को पकड़ने गई. 21 फरवरी को पुलिस ने उसको पिपली चौक से पकड़ा. पूछताछ में उसने नेहा की हत्या की बात कबूली.
डीएसपी ने बताया कि हत्या के बाद प्रशांत ने घर के पास निर्माणाधीन मंदिर के पीछे रात को ड्रम में शव डालकर जलाने का प्रयास किया. जब शव नहीं जला तो उसका साथी संदीप शव को कार में रखकर करनाल के पास आवर्धन नहर में फेंक आए.