हरियाणा

haryana

ETV Bharat / crime

करनाल: पति ने पत्नी की हत्या कर अधजली हालत में शव मधुबन नहर में फेंका - पत्नी की हत्या कर शव नहर में फेंका करनाल

पत्नी की हत्या करके फरार चल रहे कुरुक्षेत्र निवासी प्रशांत कौशिक को सोमवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उस पर पत्नी की हत्या करके शव को नहर में फेंकने का आरोप है.

Husband killed wife and threw dead body in Madhuban Canal karnal
पति ने पत्नी की हत्या कर अधजली हालत में शव मधुबन नहर में फेंका

By

Published : Feb 23, 2021, 9:52 AM IST

करनाल:जिले में पति पर पत्नी की हत्या करने का आरोप लगा है. आरोप है कि पति ने पत्नी की हत्या कर शव को अधजली हालत में मधुबन नहर में फेंक दिया. पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद से शव की मधुबन नहर में तलाश की जा रही है.

पत्नी की हत्या करके फरार चल रहे कुरुक्षेत्र निवासी प्रशांत कौशिक को सोमवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उस पर पत्नी की हत्या करके शव को नहर में फेंकने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक पत्नी के हत्या के बाद पति ने सबको बोला कि वह कहीं भाग गई. पुलिस ने इस षडयंत्र में भागीदारी देने वाले संदीप को भी गिरफ्तार किया है. जिसके बाद वो आरोपी प्रशांत तक पहुंचने में सफल हुए.

डीएसपी रविंद्र तोमर के मुताबिक जांच के दौरान पुलिस प्रशांत के सहायक रहे संदीप कुमार को पकड़ने गई. 21 फरवरी को पुलिस ने उसको पिपली चौक से पकड़ा. पूछताछ में उसने नेहा की हत्या की बात कबूली.

डीएसपी ने बताया कि हत्या के बाद प्रशांत ने घर के पास निर्माणाधीन मंदिर के पीछे रात को ड्रम में शव डालकर जलाने का प्रयास किया. जब शव नहीं जला तो उसका साथी संदीप शव को कार में रखकर करनाल के पास आवर्धन नहर में फेंक आए.

आठ साल पहले हुई थी शादी

28 वर्षीय प्रशांत की शादी 25 वर्षीय नेहा के साथ आठ साल पहले हुई थी. प्रशांत कथावाचक है. शादी के बाद पत्नी नेहा ने दो बच्चों को जन्म दिया. उसको शक था कि उसकी पत्नी का किसी से अवैध संबंध है. हत्या करने के बाद परिजनों को बताया कि नेहा रात को घर छोड़कर चली गई है. मायके वालों ने भी तलाश शुरू की. उस पर शक था, उसके खिलाफ पुलिस को शिकायत की.

फिहलाल मामले की तमाम जानकारी के बाद पुलिस कल से गोताखोरों की मदद से शव को तलाशने के लिए मधुबन के पास आवर्धन नहर में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक कुछ अता-पता नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में 24 फरवरी से खुलेंगे प्राइमरी स्कूल, 3 घंटे की होगी क्लास

ABOUT THE AUTHOR

...view details