अंबाला:दहेज प्रथा को समाप्त करने के लिए सरकार तरह-तरह के कानून लाकर इसे खत्म करने में जुटी है, लेकिन अभी भी समाज से ये कुरीति खत्म होने का नाम नहीं ले रही. जिस वजह से दहेज की भेंट या फिर दहेज प्रताड़ना की भेंट कई बेटियां चढ़ रही हैं.
ऐसा ही एक मामला अंबाला छावनी से सामने आई है. जहां नर्स पत्नी को पति ने दहेज के लिए काफी तंग किया. वो मानसिक परेशानी में आई और पति ने उसके साथ मारपीट की. इसी वजह से पत्नी का तीन माह के बच्चे का गर्भपात हो गया.
ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में पैसे मांगने पर बदमाशों ने सब्जी विक्रेता को घोंपा चाकू, पैसे लूटकर हुए फरार
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर महिला पुलिस थाना ने मामला दर्ज किया है. महिला ने कहा कि वह 2009 में सिविल अस्पताल कैंट में नर्स लगी थी. उसकी शादी बीडी फ्लोर मिल के पीछे कर्ण पुरी के लोकेश कुमार के साथ 7 साल पहले हुई थी.
शादी के कुछ दिन बाद से पति, ननद सोनिया, देवर मुकेश, सास भागवंती व ससुर बालकराम दहेज के लिए तंग करने लगे. शादी से उसे एक बेटी भी है. पत्नी ने कहा कि पति ने उसके साथ मारपीट की. जिस कारण उसका गर्भपात कैंट के सिविल अस्पताल में हो गया. जिसके बाद उसने ससुराल में आने से मना कर दिया.
ये भी पढ़ें:असंध में निजी लैब के मालिक पर बदमाशों ने की फायरिंग, वारदात सीसीटीवी में कैद
महिला ने कहा कि उसके पति ने उसके जेवरात चोरी कर लिए. उसे आशंका है कि इन जेवरातों को पति ने बेच दिया. महिला ने कहा कि पति ने उसका एटीएम चुराकर 2-3 लाख रुपए भी अलग-अलग तारीखों में निकाल लिए. अब वह उसे और उसके भाई को जान से मारने की धमकियां दे रहा है. फिलहाल अंबाला पुलिस मामले की जांच रही है.