हिसार:हिसार पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर चौकी इंचार्ज के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. महिला ने मामले की शिकायत मिलगेट थाने में दी है. पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वो अपने 11 साल के दोहते के साथ रहती है. पीड़िता ने बताया कि दो नवंबर 2020 को उसका दोहता दुकान पर सामान लाने गया था. तभी रास्ते में आरोपी साहिल ने उसके साथ कुकर्म किया था. इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज करवाया था. ये मामला अभी अदालत में चल रहा है.
पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसके दोहते को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दे रहा है और केस वापस लेने का दबाव बना रहा है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी साहिल नशा करता है.