हरियाणा

haryana

ETV Bharat / crime

हरियाणाः लड़की ने शादी से किया इनकार तो आशिक ने बेहोश करके भर दी मांग, लिए 7 फेरे - हिसार अपराध की खबर

शनिवार को हरियाणा से एक ऐसा मामला सामने आया जहां एक युवती ने अपने दोस्त को शादी करने से मना किया तो युवक ने लड़की को बेहोश करके उससे शादी कर ली. युवती को जब होश आया तो उसकी मांग भर चुकी थी.

hisar college girl forcefully marriage
हरियाणाः लड़की ने शादी से किया इनकार तो आशिक ने बेहोश करके भर दी मांग, लिए 7 फेरे

By

Published : Jul 17, 2021, 8:29 PM IST

Updated : Jul 18, 2021, 1:06 PM IST

हिसार: शनिवार को जिले में एक युवती के साथ जबरदस्ती शादी करवाने का मामला सामने आया. युवती का आरोप है कि उसके दोस्त ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया जिसके बाद वो बेहोश हो गई. जब उसकी आंख खुली तो उसकी शादी हो चुकी थी. युवती ने आरोपी पर छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगाया है. वहीं पुलिस ने आरोपी युवक और अन्य पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

पीड़ित छात्रा ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि कॉलेज में उसकी मुलाकात एक युवक से हुई और उनकी दोस्ती हो गई. जिसके बाद एक दिन युवक ने उसे मिलने के लिए बुलाया और शादी करने के लिए कहा. लेकिन युवती ने आरोपी युवक से कहा कि वो घर वालों की मर्जी से ही शादी करेगी. इसके बाद भी युवक नहीं माना और लगातार शादी करने का दबाव बनाने लगा, लेकिन युवती नहीं मानी.

ये भी पढ़ें:VIDEO: बदमाशों ने व्यक्ति को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो

इसके बाद युवक ने उसे मिलने के लिए बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया. कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद वो बेहोश हो गई और उसे बेहोशी की हालत में ही अन्य साथियों के साथ ले जाकर एक मंदिर में शादी कर ली. युवती ने आरोप लगाया कि बेहोशी के दौरान उससे कुछ कागजों पर साइन भी करवाए गए थे. युवती ने जब इसका विरोध किया तो उन सभी ने उसे जान से मारने की धमकी दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक, उसके पांच साथी और पंडित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Jul 18, 2021, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details