चंडीगढ़:कोरोना महामारी में लोगों की सहायता के लिए हरियाणा कांग्रेस ने बैठक की. इस बैठक की अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने की. इस बैठक में कोरोना महामारी में लोगों की सहायता के लिए राज्य स्तरीय कोविड रिलीफ कमेटी गठित की गई. ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई.
बैठक को संबोधित करते हुए विवेक बंसल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर महामारी से निपटने में पूरी तरह विफल रहे हैं. जिसकी वजह से प्रदेश में कोरोना बहुत तेजी से पांव पसार रहा है ऐसी मुश्किल वक्त में हरियाणा के कांग्रेसी नेताओं की तरफ से लोगों की जो मदद की जा रही है वह बहुत ही सराहनीय है. विवेक बंसल ने कहा कि गठित की गई समितियां कोरोना महामारी को हराने के लिए युद्ध-स्तर पर जरूरतमंदों की सहायता करेंगी.
ये भी पढ़िए:हरियाणा: दो घंटे इंतजार के बाद भी नहीं आई एंबूलेंस, पति की आंखों के सामने कोरोना संक्रमित पत्नी की मौत
बैठक को संबोधित करते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी के निर्देशानुसार कोरोना महामारी में हरियाणा के कांग्रेसी नेता शुरू से ही लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं. कोरोना की दूसरी लहर में भी पिछले वर्ष की तरह राज्य व जिला स्तर पर समितियों के गठन के साथ-साथ सभी जिलों में समन्वयक नियुक्त किए जा चुके हैं, ताकि इस महामारी से संक्रमित व प्रभावित लोगों की आपसी तालमेल के साथ अधिक से अधिक मदद की जा सके.