यमुनानगर:जिले केरादौर में 3 एकड़ भूमि बेचने के नाम पर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति से फुल एग्रीमेंट करने के नाम पर लगभग 1 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर ली. एक करोड़ रुपये लेने के बावजूद भूमि की रजिस्ट्री नहीं करवाई गई.
भूमि की रजिस्ट्री करवाने का दबाव बनाने पर पीड़ित को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई. जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने मामले को लेकर एक महिला सहित 4 लोगों के खिलाफ धारा 406, 420 व 506 के तहत जालसाजी का मामला दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें:शराब और रजिस्ट्री घोटाले की सीबीआई से जांच करवाएं- अभय चौटाला
क्या है मामला?
दरअसल गांव मंसूरपुर निवासी निर्मल दत्त ने रादौर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने व उसके भाई खिल्ली राम ने 16 दिसंबर 2017 को गांव रादौरी में 24 कनाल (3 एकड़) भूमि खरीदने के लिए नरेश कुमार, संतोष रानी, राहुल, विपुल आदि से एग्रीमेंट किया था. इस दौरान एग्रीमेंट के तहत नरेश कुमार को अलग-अलग समय में एक करोड़ रुपये की राशि बैंक के माध्यम से दी गई.
13 मार्च 2020 को ही पीड़ित पक्ष ने कर दिया फुल पेमेंट
जिसके बाद 13 मार्च 2020 को दोनों पक्षों के बीच फुल पेमेंट एग्रीमेंट हुआ. जिसमें मोहनलाल व सुरेश कुमार को गवाह बनाया गया. फुल पेमेंट एग्रीमेंट के बाद 30 अप्रैल 2020 को भूमि की रजिस्ट्री करवाने की तारीख तय की गई. इससे पहले उनकी ओर से नरेश कुमार व उसके बेटे राहुल व विपुल से कहा गया कि वो बैंक से एनओसी ले आए औरर इंतकाल दुरूस्त करवाए, लेकिन वो टालमटोल करते रहे.