जींद:गांव खोखरी में रविवार देर शाम को खेत में दो लोगों के शव खून से लथपथ पाए गए. एक शव पानी की हौद में पड़ा हुआ था. तो दूसरा उससे कुछ दूरी पर पड़ा हुआ था. मृतकों के शरीर पर चोट के निशान थे और जो व्यक्ति बाहर पड़ा हुआ था उसके शरीर पर तेजधार हथियार के निशान थे. घटना की सूचना पा कर सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:पलवल: जमीन विवाद में छात्रा की गला रेतकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
गांव खोखरी निवासी 29 वर्षीय संदीप व उसके जानकार गांव के ही 47 वर्षीय रोहताश के शव रविवार देर शाम को संदीप के खेत में पड़े मिले. संदीप पानी की हौद में पड़ा हुआ था. जबकि रोहताश हौद से कुछ दूरी पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था.
घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण खेत में पहुंच गए और संदीप को पानी की हौद से निकाल नागरिक अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर सदर थाना प्रभारी फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया.