हरियाणा

haryana

ETV Bharat / crime

एटीएम मशीन चोरी मामला: दिल्ली पुलिस ने तावडू क्षेत्र के चार गांवों में की छापेमारी - नूंह न्यूज

एटीएम मशीनों की चोरी मामले में तावडू के सुन्ध गांव के रहने वाले लियाकत को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रविवार को दिल्ली पुलिस ने तावडू के चार गांवों में छापेमारी की. इस दौरान ग्रामीणों ने दिल्ली पुलिस पर घर में तोड़फोड़ का आरोप लगाया है.

delhi Police raids four villages of tawadu area in atm machines theft case
दिल्ली पुलिस ने तावडू क्षेत्र के चार गांवों में की छापेमारी

By

Published : Feb 7, 2021, 8:04 PM IST

नूंह:जिले के तावडू उपमंडल में एटीएम मशीनों को निशाना बनाने वाले आरोपियों की तलाश में रविवार की सुबह दिल्ली पुलिस की एक टीम तावडू क्षेत्र के 4 गांवों में दबिश देने पहुंची. सुबह के समय भारी संख्या में दिल्ली पुलिस की गाड़ियां देखकर गावों में हड़कंप मच गया. इस दौरान पुलिस को कोई आरोपी नहीं मिला.

गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए वांछित अपराधी लियाकत उर्फ लक्खा निवासी तावडू से पूछताछ करने के बाद दिल्ली पुलिस ने ये दबिश दी. वहीं गांव के ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को मौके पर कोई आरोपी नहीं मिला, लेकिन गुस्साई पुलिस ने घरों में तोड़फोड़ कर मकान में सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया.

तावडू सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह साउथ दिल्ली पुलिस के एसपी बिजेंद्र सिंह ,इंस्पेक्टर राकेश रावत, एसआई भरत सिंह की एक टीम तावडू के गांव सुन्ध, बावला और पचगांव में पहुंची थी. उन्होंने बताया कि साउथ ईस्ट दिल्ली सरिता विहार की पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश देने पहुंची थी.

लियाकत के घर में दिल्ली पुलिस पर तोड़फोड़ करने का लगा आरोप

गत 3 फरवरी को दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी लियाकत उर्फ लक्खा निवासी गांव सुन्ध की मां आयशा और अन्य परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह दिल्ली पुलिस की टीम दर्जन गाड़ियां गांव में आई. जिनमें बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौजूद थे. उन्होंने आते ही उनके घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस दौरान उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. दिल्ली पुलिस की टीम में कोई भी महिला पुलिसकर्मी नहीं थी.

ये भी पढ़ें:कलयुगी पिता ने 7 साल की बेटी की कुल्हाड़ी से की हत्या

ग्रामीणों ने दिल्ली पुलिस पर लगाया तोड़फोड़ का आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि लियाकत उर्फ लक्खा के घर में तोड़फोड़ करने के बाद पुलिस गांव के ही एक अन्य घर में पहुंची और वहां पर भी पुलिस ने घर में तोड़फोड़ की. वही एक युवक को पुलिस अपने साथ ले गई. सुन्ध में दबिश देने के बाद पुलिस थाना क्षेत्र के गांव बावला में किसी आरोपी की तलाश में पहुंची. जहां पर पुलिस थोड़ी देर रुकने के बाद गांव शिकारपुर बाईपास पहुंची. उसके बाद अंत में तावडू के पंचगांव में पहुंची.

पुलिस ने एक आरोपी की आरोपी के तलाश में दबिश दी ,लेकिन कोई नहीं मिला. ग्रामीणों ने बताया कि बड़ी संख्या में पुलिस की गाड़ियां उनके गांव में पहुंची थी. जहां पर पुलिस ने ग्रामीणों से गांव के आरोपी के बारे में बताते हुए पुलिस के समक्ष पेश होने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें:सोनीपत: खरखौदा में बेटे ने माता-पिता की हत्या करने के बाद की खुदकुशी

दिल्ली पुलिस ने तीन फरवरी को आरोपी लियाकत को किया था गिरफ्तार

बता दें कि, दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने गत 3 फरवरी को एटीएम मशीनों को रात में निशाना बनाने के आरोप में पुलिस ने लियाकत उर्फ लक्खा निवासी गांव सुन्ध को दिल्ली के एमबी रोड धौला पीर से अपनी गिरफ्त में लिया था. जिसमें पुलिस ने दावा किया कि आरोपी ने दो दर्जन से ज्यादा वारदातों में शामिल होने की बात कबूली है.

जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी से कड़ी पूछताछ की, तो उसने वारदातों में शामिल अपने छह साथियों के बारे में पुलिस को बताया. दावा है कि ये साथी उसके गांव सुन्ध,बावला और पंचगांव निवासी है. जिनकी तलाश में रविवार की सुबह दिल्ली पुलिस दबिश देने पहुंची थी.

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र: अमीन हत्याकांड के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details