नूंह:जिले के तावडू उपमंडल में एटीएम मशीनों को निशाना बनाने वाले आरोपियों की तलाश में रविवार की सुबह दिल्ली पुलिस की एक टीम तावडू क्षेत्र के 4 गांवों में दबिश देने पहुंची. सुबह के समय भारी संख्या में दिल्ली पुलिस की गाड़ियां देखकर गावों में हड़कंप मच गया. इस दौरान पुलिस को कोई आरोपी नहीं मिला.
गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए वांछित अपराधी लियाकत उर्फ लक्खा निवासी तावडू से पूछताछ करने के बाद दिल्ली पुलिस ने ये दबिश दी. वहीं गांव के ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को मौके पर कोई आरोपी नहीं मिला, लेकिन गुस्साई पुलिस ने घरों में तोड़फोड़ कर मकान में सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया.
तावडू सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह साउथ दिल्ली पुलिस के एसपी बिजेंद्र सिंह ,इंस्पेक्टर राकेश रावत, एसआई भरत सिंह की एक टीम तावडू के गांव सुन्ध, बावला और पचगांव में पहुंची थी. उन्होंने बताया कि साउथ ईस्ट दिल्ली सरिता विहार की पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश देने पहुंची थी.
लियाकत के घर में दिल्ली पुलिस पर तोड़फोड़ करने का लगा आरोप
गत 3 फरवरी को दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी लियाकत उर्फ लक्खा निवासी गांव सुन्ध की मां आयशा और अन्य परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह दिल्ली पुलिस की टीम दर्जन गाड़ियां गांव में आई. जिनमें बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौजूद थे. उन्होंने आते ही उनके घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस दौरान उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. दिल्ली पुलिस की टीम में कोई भी महिला पुलिसकर्मी नहीं थी.
ये भी पढ़ें:कलयुगी पिता ने 7 साल की बेटी की कुल्हाड़ी से की हत्या
ग्रामीणों ने दिल्ली पुलिस पर लगाया तोड़फोड़ का आरोप