सिरसा: जिले में बिजली उपभोक्ताओं के साथ लाखों रुपये की साइबर ठगी होने का मामला सामने आया है. दरअसल दिल्ली के एक व्यक्ति का बैंक अकाउंट हैक कर उससे फ्रॉड किया गया था. जिसकी शिकायत 19 नवंबर 2020 को मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने 23 नवंबर 2020 को मामला दर्ज किया था. जिसकी जांच के लिए दिल्ली पुलिस सिरसा के शहर पुलिस थाना में पहुंची और इस मामले से जुड़े जिन लोगों के बिजली बिल हैक हुए अकाउंट से बिल भरे गए थे. उन लोगों से पूछताछ की.
ये भी पढ़ें:यमुनानगरः ना फोन आया, ना ओटीपी पूछा फिर भी अकाउंट से पैसे गायब
ऑनलाइन फ्रॉड के इस मामले में जिन 13 लोगों के सिरसा से बिल भरे गए हैं. उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इसके बाद आगे की कड़ियां जोड़कर फ्रॉड करने वालों को काबू किया जायेगा. पुलिस के मुताबिक जिन लोगों ने बिल भरे थे. उनको रसीद मिल गई थी. जिन लोगों के जरिए इन लोगों ने बिल भरे थे. उनको जांच में शामिल किया जाएगा.
दिल्ली निवासी व्यक्ति के खाते से 4.50 लाख रुपये की की गई निकासी
एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि दिल्ली निवासी यूसुफ खान ने 19 नवंबर 2020 को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके खाते से 4.50 लाख रुपये की निकासी की है. उसका बैंक खाता हैक करके किन्हीं लोगों के बिजली के बिल अदा किए गए है. पुलिस ने विद्युत निगम से उन उपभोक्ताओं की जानकारी मांगी गई थी. जिनके बिल अदा किए गए. निगम ने केवाईसी से हासिल की गई जानकारी दिल्ली पुलिस से साझी की. जिसमें सिरसा के विभिन्न एरिया में रहने वाले लोग सामने आए.