हरियाणा

haryana

ETV Bharat / crime

फतेहाबाद: प्रेमी जोड़े ने ज़हर खाकर जान देने की कोशिश की, गंभीर हालत में अग्रोहा रेफर - फतेहाबाद क्राइम न्यूज

फतेहाबाद में प्रेमी जोड़े ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर फतेहाबाद भट्टू कला थाने जा पहुंचा और पुलिस को आपबीती बताई. जिसके बाद पुलिस ने प्रेमी जोड़े को अस्पताल में भर्ती कराया.

couple consumed poison in fatehabad
फतेहाबाद में प्रेमी जोड़े ने किया जहरीले पदार्थ का सेवन

By

Published : Apr 19, 2021, 1:25 PM IST

फतेहाबाद:शनिवार रात को एक प्रेमी जोड़े ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और जहरीला पदार्थ खाने के बाद प्रेमी जोड़ा पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस को आपबीती बताई.

इसके बाद पुलिस ने प्रेमी जोड़े को उपचार के लिए भट्टू के अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन प्रेमी जोड़े की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया गया. फिलहाल पुलिस को प्रेमी जोड़ा और उनके परिवार की तरफ से कोई बयान नहीं दिए गया. पुलिस का कहना है कि बयान दर्ज करने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें:पानीपत में 'पत‍ि-पत्‍नी और वो' के चक्‍कर में पति ने जहर खाकर जान दे दी

आत्महत्या करने का प्रयास करने वाले युवक और युवती दोनों शादीशुदा हैं और दोनों का एक एक बच्चा भी है. सिरसा जिले के गांव झोडनवाली निवासी 17 वर्षीय नाबालिग युवती पंजाब में शादीशुदा है.

युवती का शादी से पहले सिरसा के गांव मौजूद खेड़ा निवासी 24 वर्षीय युवक के साथ प्रेम प्रसंग बताया गया है. दोनों 1 अप्रैल को अपने घर से कुछ पैसे लेकर फरार हो गए थे. इसके बाद परिजनों ने सिरसा पुलिस को मामले की जानकारी दी और सिरसा पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया.

ये भी पढ़ें:करनाल में 24 साल के युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या, कारणों का पता नहीं

प्रेमी जोड़ा घर से फरार होकर राजस्थान पहुंचा और वहीं पर जहरीले पदार्थ का सेवन किया. राजस्थान से प्रेमी जोड़ा सिरसा जा रहा था कि रास्ते में तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और भट्टू थाना में आकर प्रेमी जोड़े ने सारी बात पुलिस को बताई.

इसके बाद पुलिस के द्वारा प्रेमी जोड़े को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से उन्हें अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया गया. फिलहाल दोनों युवक-युवती की हालत गंभीर बनी हुई है. फतेहाबाद के डीएसपी सतेंद्र सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details