हिसार:शहर के 12 क्वार्टर रोड स्थित योग नगर निवासी एक वर्ष दो माह के बच्चे दिव्यांशु की शुक्रवार को शहर के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. बच्चे के परिजनों ने मामले में डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नागरिक अस्पताल में अस्पताल प्रशासन के खिलाफ रोष जताया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत करवाया. इस मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस को भी शिकायत दी है. पुलिस द्वारा मृतक दिव्यांशु के शव के पोस्टमार्टम करवाने के लिए चिकित्सकों का बोर्ड गठित किया गया है. देर शाम को पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल शव के विसरा जांच के लिए भेजे गए हैं.
बच्चे की हो चुकी थी मौत, अस्पताल करता रहा इलाज
वही मृतक के पिता सुरेंद्र ने बताया कि दिव्यांशु को निमोनिया की शिकायत होने पर उसे 19 फरवरी को सोनाक्षी अस्पताल में दाखिल करवाया था. वहां उसे वेंटीलेटर पर रखा गया. सुरेंद्र का कहना है कि दूसरे दिन ही बच्चा बेसुध हो गया. सुरेंद्र ने आरोप लगाया कि उस दौरान उसके बेटे की मौत हो चुकी थी, लेकिन अस्पताल प्रशासन दिव्यांशु के उपचार का दिखावा करता रहा और इलाज के बहाने रुपये लेता रहा.
बिना सूचित किए ही अस्पताल ने कर दिया बच्चे को रेफर: पिता
दिव्यांशु के पिता सुरेंद्र ने कहा कि उन्हें शुक्रवार सुबह 12 क्वार्टर चौकी पुलिस ने सूचना दी कि दिव्यांशु की मौत हो चुकी है और वो नागरिक अस्पताल में है. उसके बाद वो सुबह करीब साढ़े पांच बजे नागरिक अस्पताल पहुंचे. तो वहां दिव्यांशु मृत मिला. सुरेंद्र का आरोप है कि सोनाक्षी अस्पताल के चिकित्सकों ने उन्हें सूचित किए बिना ही दिव्यांशु को नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया.