हरियाणा

haryana

ETV Bharat / crime

छोटा सा विवाद बना खूनी संघर्ष, हमले में घायल अस्पताल में उपचाराधीन - कुत्ते को लेकर खूनी संघर्ष भिवानी

भिवानी में कुत्ते को लेकर हुए एक विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों और तेजधार हथियार से हमला कर दिया. जिसके चलते पीड़ित पक्ष को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

bloody conflict in Subhash Gali bhiwani
खूनी संघर्ष में घायल व्यक्ति भिवानी

By

Published : Feb 1, 2021, 4:02 PM IST

भिवानी:शहर के सुभाष गली में कुत्ते को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों का ये विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. इस विवाद के बाद झगड़े में एक पक्ष के लोग इतनी बुरी तरह से घायल हो गए कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

जानकारी के अनुसार भिवानी के सुभाष गली निवासी संदीप बीती रात अपने घर जा रहा था. इस दौरान गली में कुत्ते को लेकर उनका पड़ोसियों के साथ विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में मारपीट तक की नौबत आ गई. इस विवाद में सुभाष गली निवासी संदीप बुरी तरह से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

भिवानी में दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में एक घायल

ये भी पढ़ें:यमुनानगर: किराया मांगने पर ऑटो चालक की युवक ने कर दी पिटाई, मामला दर्ज

इस बारे में घायल संदीप ने बताया कि उन्हीं के पड़ोसियों ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें वे घायल हो गए. उन्होंने आरोप लगाया कि 8 से 9 व्यक्तियों ने उनपर जानलेवा हमला किया और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है. संदीप ने कहा कि जब वे अस्पताल में उपचार करा रहे थे. तब भी हमलावर आए और उन्हें बाद में देक लेने की धमकी देकर चले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details