भिवानी:शहर के सुभाष गली में कुत्ते को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों का ये विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. इस विवाद के बाद झगड़े में एक पक्ष के लोग इतनी बुरी तरह से घायल हो गए कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
जानकारी के अनुसार भिवानी के सुभाष गली निवासी संदीप बीती रात अपने घर जा रहा था. इस दौरान गली में कुत्ते को लेकर उनका पड़ोसियों के साथ विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में मारपीट तक की नौबत आ गई. इस विवाद में सुभाष गली निवासी संदीप बुरी तरह से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.