हरियाणा

haryana

ETV Bharat / crime

गोवर्धन नगर हत्याकांड- सलाखों के पीछे पहुंचे आरोपी पार्षद के पति और देवर - अंबाला न्यूज

अंबाला के गोवर्धन नगर में हुई एक युवक की हत्या मामले में आरोपी पार्षद के पति और देवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 16 फरवरी को दो गुटों के बीच हुई खूनी झड़प के दौरान युवक की मौत हो गई थी.

ambala goverdhan nagar murder case councilors husband arrested
गोवर्धन नगर हत्याकांड अंबाला

By

Published : Feb 22, 2021, 3:41 PM IST

अंबाला:16 फरवरी को गोवर्धन नगर में दो गुटों के बीच खूनी झड़प के दौरान हुई एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि, इस मामले में मृतक के परिजनों ने वार्ड नंबर 14 की नवनिर्वाचित पार्षद रूबी सौदा के परिवार पर हत्या करने के आरोप लगाए थे. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों में एक मौजूदा पार्षद का पति और दूसरा उसका देवर है.

पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसके बाद उशका तीन दिन का रिमांड लिया गया, लेकिन रिमांड के दौरान जब उसका कोरोना जांच किया गया. तो उसका टेस्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद उसे कोरोना जेल नारनौल भेज दिया गया. वहीं पकड़े गए दूसरे आरोपी को सेंट्रल जेल अंबाला में भेजा गया है.

गोवर्धन नगर हत्याकांड में आरोपी पार्षद के पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

क्या है मामला?

दरअसल अंबाला के गोवर्धन नगर में 16 फरवरी को मामूली कहासुनी खूनी अखाड़े में बदल गयी थी. जिसमे एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी और मृतक के पिता को घायल अवस्था में चंडीगढ़ PGI में दाखिल करवाया गया था. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. मृतक के परिजनों ने हत्या के आरोप अंबाला शहर की नवनिर्वाचित वार्ड 14 की पार्षद रूबी सौदा के परिवार पर लगाए थे.

ये भी पढ़ें:अंबाला में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पार्षद के पति पर आरोप

पार्षद के पति और देवर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों में मौजूदा पार्षद का पति और देवर शामिल है. इस मामले के बारे में बलदेव नगर थाना के एसएचओ ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. जिसमें मुख्य आरोपी संदीप सौदा को गिरफ्तार कर लिया गया है जो कि मौजूदा पार्षद रूबी सौदा का पति है.

ये भी पढ़ें:अंबाला: काकरु गांव में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

पार्षद पति संदीप सौदा पाया गया है कोरोना पॉजिटिव

जिसके बाद दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी संदीप सौदा का 3 दिन का रिमांड लिया गया था, लेकिन रिमांड के दौरान उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे कोरोना जेल नारनौल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें:रोहतक में 18 लाख रुपये की इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए हत्या! पत्नी संग दो दोस्तों पर आरोप

सीआईए कर रही जगह-जगह रेड

एसएचओ ने जानकारी दी कि इस मामले में जांच करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार टीमें बना दी गयी है और सीआईए 1 की टीम जगह-जगह आरोपियों की तलाश के लिए रेड कर रही है. उन्होंने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत के अनुसार मौजूदा पार्षद रूबी सौदा भी आरोपी है. जो अपने घर पर नहीं है , उनकी तलाश भी जारी है. एसएचओ ने आश्वासन दिया कि बाकी बचे अन्य सभी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे डाला जायेगा.

ये भी पढ़ें:पंचकूला पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में सिरसा के युवक को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details