रोहतक: सांपला के वार्ड नंबर 7 में एक युवक ने अपने घर की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और घटना में प्रयोग की गई रिवाल्वर को कब्जे में ले लिया है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है और आत्महत्या के कारण जानने का प्रयास कर रही है.
रिवाल्वर से खुद को मारी गोली
वार्ड नंबर 7 के एक मकान में गोली चलने की आवाज सुनाई दी थी. आवाज सुनकर लोग घर की ओर दौड़े और मौके पर पहुंच कर देखा, तो सिद्धार्थ नाम के युवक ने एक रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली थी और मौके पर ही दम तोड़ दिया था. घटना की सूचना सांपला थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल की टीम को बुलाया और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई.
युवक ने की आत्महत्या, देखें ये वीडियो मामले की जांच में जुटी है पुलिस
सांपला थाना प्रभारी कुलबीर सिंह ने बताया कि अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया हैं. लेकिन उन्होंने घटना में प्रयोग हुई पिस्तौल को कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया है. पुलिस के हाथ अभी कोई ठोस जानकारी नहीं आई है. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है और लोगों से पूछताछ कर रही है.