रेवाड़ी:रेवाड़ी जीआरपी ने 2 सितंबर को मनोज उर्फ जय कुमार नाम के एक युवक की लाश रेवाड़ी रेलवे स्टेश के पास से बरामद की (Man Dead Body Found In Rewari Railway Station) थी. जांच के दौरान पता चला कि युवक की हत्या की गई है. पुलिस ने हत्या के इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया (Murder Accuse Arrested In Rewari) है. आरोपी रेवाड़ी के आदर्श नगर का रहने वाला है. आरोपी की शिनाख्त मोहित उर्फ चिन्नू के रूप में हुई है. आरोपी ने जयकुमार से लूटपाट के बाद उसकी हत्या की थी.
पुलिस के मुताबिक मृतक मनोज उर्फ जयकुमार का छोटा भाई रविन्द्र एसएसबी में नौकरी करता है. उसकी पोस्टिंग फिलहाल अलवर में है. रविन्द्र कुमार चलने-फिरने में असमर्थ है. 28 अगस्त को मनोज अपने छोटे भाई रविन्द्र को अलवर उसकी ड्यूटी पर छोड़ने गया था. भाई को ड्यूटी पर छोड़ने के बाद मनोज उर्फ जय कुमार अलवर से रवाना होने के बावजूद अगले दिन यानि 29 अगस्त तक घर नहीं पहुंचा. इसके बाद परिवार वालों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया.
पुलिस की मानें तो दो सितंबर 2022 को रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के पास युवक का शव मिला (Man Dead Body Found In Rewari Railway Station) था. दो दिन बाद शव की पहचान राजस्थान के झुंझुनू जिले के मीठवास गांव के रहने वाले मनोज उर्फ जय कुमार (29) के रूप में हुई थी. पड़ताल के दौरान पता चला कि उसके दोनों मोबाइल गायब हैं. इसके बाद साइबर सेल की मदद मृतक के फोन की लोकेशन को सर्च किया गया.
पड़ताल के दौरान पता चला कि मृतक मनोज के फोन में एक महिला के नाम पर लिया गया सिम चल रहा है. इसके बाद पुलिस मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करते हुए महिला तक पहुंची. इस दौरान पता चला कि मोहित नाम का शख्स फोन को चला रहा है. पुलिस ने मोहित को फोन कर पूछताछ करने के लिए बुलाया लेकिन वह नहीं पहुंचा. साथ ही उसने फोन भी स्विच ऑफ कर दिया. आज सुबह इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया (Murder Accuse Arrested In Rewari) गया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने मनोज की हत्या ईंट से वार कर की थी. उसने पहले सिर पर ईंट मारी और फिर छाती पर हमला कर वहां से चला गया. कुछ देर बाद फिर से मौके पर पहुंचा और मनोज की जेब की तलाशी लेकर उसका दूसरा मोबाइल और उसके जेब में पड़े करीब डेढ़ हजार भी लेकर चला गया. पुलिस के मुताबिक 28 अगस्त को मनोज अलवर में अपने भाई को छोड़ने के बाद रात के वक्त झुंझुनू जाने के लिए रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था. इसी दौरान रेवाड़ी के रहने वाले एक आरोपी ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद आरोपी ने मनोज के मोबाइल फोन और पैसे छीन लिए और उसकी हत्या कर (Youth Murdered After Being Robbed In Rewari) दी. साथ ही उसके शव को यार्ड के पास फेंक दिया.