हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रोहतक में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता ने 4 लोगों पर लगाया हत्या का आरोप - rohtak crime news

रोहतक में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत के दस दिन बाद पिता ने चार लोगों पर हत्या का केस दर्ज (Youth murder in Rohtak) कराया है. पिता का आरोप है कि हत्या के आरोपियों में एक महिला और उसकी दो बेटियां भी शामिल है.

Sukhpura Chowk Rohtak
रोहतक में युवक की हत्या

By

Published : Sep 24, 2022, 5:52 PM IST

रोहतकः हरियाणा के रोहतक में बीते दस दिन पहले हुई युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में मां और दो बेटियों पर हत्या का केस दर्ज हुआ (Youth died in Rohtak) है. शनिवार को मृतक युवक के पिता ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए सिटी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है. आरोपियों में मां और उसकी दो बेटियां भी शामिल हैं.

14 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि सुखपुरा चौक (Sukhpura Chowk Rohtak) के नजदीक एक कमरे में युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. युवक की पहचान गोहाना के देवीपुरा निवासी अंकित के रूप में हुई. युवक की मौत की जानकारी परिजनों को दी गई. लेकिन परिजनों की तरफ से तब किसी के खिलाफ कोई बयान दर्ज नहीं कराया गया था. जिसके चलते पुलिस ने इत्तेफाकिया कार्रवाई की थी. अब मृतक के पिता कुलदीप का कहना है कि गोहाना के ईशापुरा खेड़ी की रहने वाली सुमन कुछ दिन पहले उसके बेटे अंकित को बहला-फुसलाकर अपने साथ सुखपुरा चौक लेकर गई थी.

करीब एक सप्ताह बीतने के बाद अंकित ने परिजनों से मोबाइल फोन पर बातचीत की थी, जिसने बताया कि सुमन, उसका जीजा जोगिंद्र, सुमन की मां और बहन उसे परेशान कर रहे हैं. 13 सितंबर की रात को अंकित ने अपनी मां को फोन किया, वह काफी सहमा हुआ (Youth murder in Haryana) था.

अंकित अपनी मां से बात करते हुए रोने लगा और फिर फोन काट दिया. 14 सितंबर को सुबह करीब साढ़े 9 बजे पता चला कि अंकित ने फांसी लगा ली (Youth murder in Rohtak) है. जब परिजन मौके पर पहुंचे तो उसके पास 2 मोबाइल और सुमन की बैंक पासबुक भी पड़ी हुई थी. आरोप है कि सुमन और उसके परिवार के सदस्यों ने मिलकर साजिश के तहत अंकित की हत्या की है. सिटी पुलिस स्टेशन ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी (Rohtak crime news) है.

यह भी पढ़ें-रोहतक में एसबीआई के डिप्टी मैनेजर ने फांसी लगाकर दी जान, 9 महीने पहले बेटे ने भी की थी आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details