रोहतकः हरियाणा के रोहतक में बीते दस दिन पहले हुई युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में मां और दो बेटियों पर हत्या का केस दर्ज हुआ (Youth died in Rohtak) है. शनिवार को मृतक युवक के पिता ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए सिटी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है. आरोपियों में मां और उसकी दो बेटियां भी शामिल हैं.
14 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि सुखपुरा चौक (Sukhpura Chowk Rohtak) के नजदीक एक कमरे में युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. युवक की पहचान गोहाना के देवीपुरा निवासी अंकित के रूप में हुई. युवक की मौत की जानकारी परिजनों को दी गई. लेकिन परिजनों की तरफ से तब किसी के खिलाफ कोई बयान दर्ज नहीं कराया गया था. जिसके चलते पुलिस ने इत्तेफाकिया कार्रवाई की थी. अब मृतक के पिता कुलदीप का कहना है कि गोहाना के ईशापुरा खेड़ी की रहने वाली सुमन कुछ दिन पहले उसके बेटे अंकित को बहला-फुसलाकर अपने साथ सुखपुरा चौक लेकर गई थी.