रोहतक: दिल्ली से सटे हरियाणा के सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर अब तक आप ने केवल पंजाब के ही ज्यादातर किसान देखे होंगे, लेकिन अब हरियाणा का युवा भी आंदोलन में भग लेने के लिए तैयार है.
बुधवार को महम के ऐतिहासिक चबूतरे पर युवा पंचायत का आयोजन किया गया. युवाओ ने पंचायत में पांच प्रस्ताव पास किए हैं, जिसमें युवाओं की आंदोलन में भागेदारी सुनिश्चित करना, आन्दोलन को तेज करना, खाप पंचायतों की भागीदारी आदि शामिल है.
किसान आंदोलन में कूदे युवा किसान, महम में हुई युवाओं की पंचायत युवा पंचायत में छात्र नेताओं के साथ-साथ खाप प्रतिनिधि भी शामिल हुए. इसके अलावा पंचायत में शामिल होने के लिए किसान बैल गाड़ी पर आए. युवा किसान नेता सतीश राठी ने बताया कि युवा पंचायत में फैसला लिया गया है कि अब हरियाणा के युवा भी आंदोलन में बढ़चढ़कर भाग लेंगे ताकि तीनो कानूनों को वापस करवाया जा सके.
ये भी पढ़ें-किसानों की धमकी-आंदोलन को हलके में न ले सरकार
उन्होंने कहा कि हरियाणा की खाप पंचायतें भी आंदोलन स्थल पर टैंट लगाकर बैठेंगी, जो किसान ट्रैक्टर लेकर जाएगा उसे मुफ्त में तेल मिलेगा. यही नहीं तीन दिन टोल फ्री करवाए जाएंगे ताकि सरकार पर दबाव बन सके.