रोहतक:किसान आंदोलन को शांत करने के लिए सरकार लगातार किसानों से बातचीत कर रही है. हालांकि अभी तक कि सभी बातचीत विफल रही हैं. इस बीच रोहतक में महिलाओं ने भी मोर्चा संभाल लिया है.
महिलाएं पंजाब से ट्रैक्टर चलाकर टिकरी बॉर्डर पर पहुंची हैं. महिलाओं का कहना है कि पंजाब की महिलाएं खेत जोतना भी जानती हैं और ट्रैक्टर चलाना भी. उन्होंने कहा कि सरकार हमारे नौजवानों को भी बदनाम करने की कोशिश कर रही है. सरकार कह रही है कि पंजाब का युवा नशे का आदि है जबकि सरकार एक भी सबूत दिखाए.
महिला किसानों ने भरी हुंकार, 26 जनवरी को करेंगी लाल किला कूच महिलाओं ने सरकार को साफ चेतावनी देते हुए कहा कि या तो सरकार इन काले कानूनों को वापस ले नहीं तो 26 जनवरी को लाल किले पर करोड़ों की संख्या में किसान जाएगा. यही नहीं पंजाब की महिला भी किसी से कम नहीं रहेगी और वो भी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी.
ये भी पढ़ें-झज्जर: किसानों ने टिकरी बॉर्डर पर अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन
गौरतलब है कि पंजाब से काफी संख्या में महिलाएं ट्रैक्टर चलाकर टिकरी बॉर्डर पर पहुंची हैं. जिन्होंने दावा किया है कि जब तक सरकार बैकफुट पर नहीं जाती तब तक वो वापस नहीं जाएंगी चाहे कई सालों तक इंतजार क्यों ना करना पड़े.