हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Women Murder in Rohtak: घर में घुसकर महिला की हत्या, 5 साल पहले पति का हो चुका है मर्डर

रोहतक में एक महिला की देर रात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या (women murder in rohtak) कर दी. रात करीब डेढ़ बजे घर में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. महिला के पति की पांच साल पहले हत्या हो चुकी है.

Woman murdered in Rohtak Bhali Anandpur Village
Woman murdered in Rohtak Bhali Anandpur Village

By

Published : Jun 22, 2022, 5:02 PM IST

रोहतक: जिले के भाली आनंदपुर गांव (Rohtak Bhali Anandpur Village) में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. महिला का शव बुधवार सुबह घर में खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ मिला. पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है. जिसमें रात के समय 3 नकाबपोश व्यक्ति घर में घुसते हुए दिखाई दिए हैं. फिर कमरों के दरवाजे बंद किए और हत्या कर फरार हो गए. करीब 5 साल पहले इस महिला के पति की भी हत्या कर दी गई थी.

बहुअकबरपुर पुलिस स्टेशन में मृतका के पिता की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है. पानीपत के पुठर गांव निवासी प्रवीन की शादी करीब 15 साल पहले रोहतक के भाली आनंदपुर गांव के वेदप्रकाश के साथ हुई थी. वर्ष 2017 में वेदप्रकाश की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद भी प्रवीन भाली आनंदपुर गांव में ही रह रही थी. बुधवार सुबह उसका शव घर के अंदर ही खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ मिला. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया.

वारदात के बाद बहुअकबरपुर पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची. एसएफएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. मृतका के परिजनों को पानीपत सूचित किया गया. सूचना मिलने पर मृतका के पिता शमशेर सिंह मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने घर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की. जिसमें रात करीब डेढ़ बजे 3 नकाबपोश घर में घुसते हुए नजर आ रहे हैं. इन नकाबपोश बदमाशों ने पहले कमरों के दरवाजे बंद कर दिए और फिर प्रवीन की गोली मार कर हत्या करने के बाद फरार हो गए.

बहुअकबरपुर पुलिस स्टेशन के एसएचओ शमशेर सिंह ने बताया कि मृतका के पिता ने पुलिस को दर्ज कराए गए बयान में किसी पर हत्या का शक नहीं जताया है. बयान में कहा गया है कि हत्या में 3 नकाबपोश के अलावा भी कई अन्य शामिल हो सकते हैं. एसएचओ ने बताया कि इस संबंध में आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 और भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी, 302 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. घटनास्थल से पुलिस टीम को गोलियों के चार खोखे मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details